अपडेटेड 4 November 2025 at 21:49 IST

रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, साहिबजादा को 'गन सेलिब्रेशन' के लिए चेतावनी...ICC ने एशिया कप विवाद पर सुनाई सजा; सूर्या पर भी जुर्माना

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपने बर्ताव और इशारों के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया। उन्हें दो मैचों का सस्पेंशन मिला है।

Follow :  
×

Share


रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, साहिबजादा को 'गन सेलिब्रेशन' के लिए चेतावनी...ICC ने एशिया कप विवाद पर सुनाई सजा; सूर्या पर भी जुर्माना | Image: X

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में हुई घटनाओं के लिए कई खिलाड़ियों पर ICC की अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपने बर्ताव और इशारों के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया। उन्हें दो मैचों का सस्पेंशन मिला है, साथ ही मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। 
 
रऊफ पर यह दंड इसलिए लगा क्योंकि 24 महीने की अवधि में उनके कुल चार डिमेरिट पॉइंट पूरे हो गए हैं। इस कारण वे 4 और 6 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के मैचों में नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी इसी आर्टिकल के तहत कार्रवाई हुई है। उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और दो डिमेरिट पॉइंट दिए गए। सूर्या को भारत-पाक मुकाबले में अपने व्यवहार के कारण "खेल की बदनामी" वाले कृत्य के लिए जिम्मेदार माना गया।

साहिबजादा फरहान पर गन सेलिब्रेशन करने को लेकर एक्‍शन

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान को भारत के खिलाफ फिफ्टी पूरी करने के बाद किए गए गन सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी दी गई है। उन्हें एक आधिकारिक वॉर्निंग और एक डिमेरिट पॉइंट मिला। हालांकि, उन्हें बैन या जुर्माने से राहत दी गई है। 
 


वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी खेल भावना के खिलाफ व्यवहार के लिए चेतावनी दी गई है। बुमराह ने अपना दोष स्वीकार कर लिया, जिसके कारण उन्हें केवल एक आधिकारिक वॉर्निंग और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया, और किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

इसे भी पढ़ें- तंग कपड़े, लाउड म्यूजिक और बेहिसाब नशा...बेंगलुरु में चल रहा था रेव पार्टी; 35 लड़कियों सहित 102 लोग गिरफ्तार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 21:49 IST