अपडेटेड 19 January 2026 at 18:29 IST

मुस्तफिजुर रहमान मामला बांग्लादेश को पड़ा भारी, BCB को ICC की दो टूक- भारत आकर T20 वर्ल्ड कप खेलो या बाहर हो जाओ, दे दी डेडलाइन

T20 World Cup 2026: आईसीसी (ICC) से बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैच को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। इस मामले में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका लगा है।

Follow :  
×

Share


BCB को ICC की दो टूक- भारत आकर T20 वर्ल्ड कप खेला या बाहर हो जाओ, दे दी डेडलाइन | Image: social media

T20 World Cup 202: पिछले कई दिनों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच चल रही नोकझोंक में अब एक नया मोड़ आ गया है। बांग्लादेश द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू चेंज मामले पर आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने बांग्लादेश को तख्त लहजे में कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में खेलना है तो खेलिए, नहीं तो बाहर हो जाए। इस मामले में आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अंतिम निर्णय लेने के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया है। शनिवार को ICC प्रतिनिधिमंडल द्वारा ढाका में बैठक के बाद यह बयान आया है।

आईसीसी ने BCB को दिया अल्टीमेटम

गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपने वेन्यू चेंज करने के लिए बोला था, जिसके बाद आईसीसी ने कहा था कि ऐसा करना आसान नहीं है। इसके बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में न खेलने की धमकी देने लगा। 
 शनिवार को ICC प्रतिनिधिमंडल ने ढाका में दूसरी बैठक हुई, जिसमें आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर आपको टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, तो खेलिए नहीं तो बाहर हो जाए। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने का समय दिया है।

मुस्ताफिज़ुर रहमान से शुरू हुआ विवाद

दरअसल आईपीएल से बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्ताफिज़ुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद BCB ने तीखे तेवर दिखाने की पूरी कोशिश की। BCB ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से लेकर अपने सभी मैच को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग करने लगा। इसके बाद आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दे दिया है। फिलहाल ICC 21 जनवरी तक BCB के फैसले का इंतजार करेगा। 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले मैच में गरजा विराट कोहली का बल्ला तो भाई विकास ने संजय मांजरेकर पर साधा निशाना, कहा- कितना आसान फॉर्मेट है ना...

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 16:17 IST