अपडेटेड 20 December 2024 at 20:33 IST

ICC Champions Trophy 2025 में कहां और कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? पता चल गई तारीख!

हालांकि अभी इस बारे में न तो आईसीसी ने कुछ कहा है और न ही पीसीबी ने। दोनों मिलकर जल्दी ही इस बात पर फैसला लेंगे।

Follow :  
×

Share


ICC Champions Trophy 2025 में कहां और कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? पता चल गई तारीख! | Image: X/PCB

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा इस बात को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी के मन में लगातार सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाए जाने के लिए अब तैयार हो गया है। ऐसे में सबसे बड़ी जिज्ञासा क्रिकेट प्रेमियों के मन में यही हो रही है कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच कब मुकाबला होगा और ये कहां खेला जाएगा? क्योंकि दोनों देश एक दूसरे की मेजबानी में मैच खेलने को तैयार नहीं हैं ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला किसी तटस्थ स्थान पर करवाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होगा। ये मुकाबला कोलंबो या फिर दुबई दोनों में से एक जगह खेला जाना है। हालांकि अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि ये कहां खेला जाएगा?  


मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि दोनों परंपरागत प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला कोलंबो या फिर दुबई में खेला जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में न तो आईसीसी ने कुछ कहा है और न ही पीसीबी ने। दोनों मिलकर जल्दी ही इस बात पर फैसला लेंगे। हाल में ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने के लिए रजामंदी मिली है। ये टूर्नामेंट एशिया के दो देशों में खेला जाएगा, जिसमें से ज्यादातर मैच पाकिस्तान में होने हैं जबकि भारत के मैच कोलंबो या यूएई में खेले जाएंगे। वहीं अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहता है तो उसके सभी मुकाबले यूएई या फिर कोलंबो में खेले जाएंगे।


टी-20 विश्वकप 2024 में भारत ने दी थी पाकिस्तान को शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी 2025 को टी-20 विश्वकप 2024 के बाद से यह पहला मौका होगा जब दोनों परंपरागत प्रतिद्वंदी एक दूसरे के सामने होंगे। इसके पहले टी-20 विश्वकप के दौरान भारत-पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। इस मुकाबले में भारत को जीत मिली थी। आपको बता दें कि जल्दी ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल का ऐलान होने वाला है। ICC ने हाल ही में पुष्टि की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द ही शेड्यूल की घोषणा करेगा। इसके पहले PCB कुछ दिनों पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ मुकाबले को लकेर एक ड्राफ्ट शेड्यूल का ऐलान किया था, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 3 मार्च को खेला जाना तय किया गया था।


एमएस धोनी की अगुवई में जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी

इसके पहले साल 2017 में आयोजित किए गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में मैदान में उतरी थी और टीम इंडिया को यहां पाकिस्तान के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी और पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा जमाया था। तब ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया था। भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उस प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराने की फिराक में है। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ये खिताब जीतने में सफल रहती है तो ये भारत के लिए दूसरा मौका होगा जब टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली हो।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी: भारत और पाकिस्तान अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेंगे

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 20:33 IST