अपडेटेड 18 July 2024 at 23:29 IST

मेरे पास कौशल ​​था, लेकिन गौतम भाई ने केकेआर में मेरी मानसिकता बदल दी: हर्षित

India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड में मिली हर्षित राणा को जगह। क्या रहा उनका पहला रिएक्शन?

Follow :  
×

Share


Harshit Rana | Image: AP

India Tour of Srilanka: हर्षित राणा को जब पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की खबर पता चली जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मौजूद हैं तो उनके मुंह से यही शब्द निकले, ‘दिल्ली में दिल टूट सकता है, पर हमने कभी हौसला नहीं हारा’।

दिल्ली के ‘साउथ एक्सटेंशन’ के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हषित ने जूनियर स्तर से ही कड़ी मेहनत की लेकिन अकसर नजरअंदाज कर दिए जाते। पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इस आईपीएल सत्र में विजयी अभियान में 19 विकेट लेने से वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

हर्षित ने कहा, ‘‘मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता हूं लेकिन जब भी आयु ग्रुप की टीम में मेरी अनदेखी होती तो मेरा दिल टूट जाता और मैं अपने कमरे में बैठकर रोता था। मेरे पिता प्रदीप ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। ’’ उन्होंने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘अगर मुझे अभी तक की मेहनत के लिए तीन लोगों का नाम लेना हो तो इसमें मेरे पिता, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर (पूर्व भारतीय और दिल्ली के तेज गेंदबाज) और गौती भैया (गौतम गंभीर) शामिल हैं। ’’

हर्षित ने कहा, ‘‘अगर खेल के प्रति मेरा नजरिया बदला है तो इसका लेना देना बहुत कुछ केकेआर ड्रेसिंग रूम में गौती भैया की मौजूदगी से है जिन्होंने मेरी मानसिकता को बदल दिया। शीर्ष स्तर पर आपको कौशल चाहिए होता है लेकिन हुनर से ज्यादा आपको दबाव से निपटने के लिए दिल की आवश्यकता होती है। ’’ उन्होंने नए भारतीय मुख्य कोच के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘‘गौती भैया हमेशा मुझसे कहते ‘मेरे को तेरे पे ट्रस्ट है। तू मैच जीत के आयेगा’। ’’

ये भी पढ़ें- IND vs SL: कौन हैं हर्षित राणा? जिनकी टीम इंडिया में हुई सरप्राइज एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों की भी लगी | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 23:29 IST