अपडेटेड 22 April 2025 at 12:52 IST

एक फरारी, दूसरा कबाड़ी! भारत-पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जमीन आसमान का अंतर, लिस्ट देख 'औकात' का पता चल जाएगा

BCCI की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटता है। आइए नजर डालते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कमाई कितनी है।

Follow :  
×

Share


भारत-पाक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जमीन आसमान का अंतर | Image: PTI/AP

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को 2025-26 के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी। बीसीसीआई के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 34 प्लेयर्स का नाम शामिल है, जिन्हें A+, A, B और C कैटेगरी में बांटा गया है। T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा A+ कैटेगरी में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस कैटेगरी में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

बीसीसीआई ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची तैयार की है, उसके अनुसार 6 खिलाड़ी A कैटेगरी, 5 B और 19 खिलाड़ी C कैटेगरी में रखे गए हैं। A+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को साल में 7 करोड़ रुपये मिलेंगे, A कैटेगरी वालों को 5 करोड़, B वालों को 3 करोड़ और C वालों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। ये तो हो गई भारत की बात, अब चलिए थोड़ा पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर डालते हैं।

भारत-पाक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जमीन आसमान का अंतर

वैसे तो भारतीय क्रिकेट की तुलना में पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता, लेकिन कुछ पाकिस्तानी फैंस हैं जो अपने खिलाड़ियों की तुलना टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा से करते हैं। तो आइए नजर डालते हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 कैटेगरी

BCCI की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटता है। PCB ने A कैटेगरी में 2 खिलाड़ी, B कैटेगरी में 3 खिलाड़ी, C कैटेगरी में 9 खिलाड़ी और D कैटेगरी में 11 खिलाड़ियों को रखा है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सैलरी कितनी है?

PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार A कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को हर साल 1.65 करोड़ रुपये मिलती है। B कैटेगरी में 1.08 करोड़, C कैटेगरी और D कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 2 लाख से 4.5 लाख रुपये के आसपास मिलते हैं।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

ग्रेड ए+ (4 एथलीट): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा 
ग्रेड ए (6 एथलीट): ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या
ग्रेड बी (5 एथलीट): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल
ग्रेड सी (19 एथलीट): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा

इसे भी पढ़ें: लड़का से लड़की बनने के बाद पहली बार सरफराज खान से मिली संजय बांगर की बेटी, क्रिकेटर ने पापा के सामने बोल दी दिल की बात


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 12:47 IST