अपडेटेड 18 May 2025 at 22:56 IST

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में नए कोच की एंट्री, 2 टेस्ट खेलने वाले को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अचानक हुआ बड़ा ऐलान

आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है। अब ऐसी खबर आई है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच दौतम गंभीर नहीं बल्कि कोई और दिग्गज जाएगा।

Follow :  
×

Share


Hrishikesh Kanitkar appointed as head coach of India A Team for England Tour | Image: ANI and BCCI

India Tour of England: टीम इंडिया को अगले महीने यानी 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए दो भारतीय टीमें जाएंगी। इसमें से इंडिया ए का सिलेक्शन तो हो चुका है लेकिन दूसरी टीम का सिलेक्शन होना अभी बाकी है। इस समय जो सबसे हैरान करने वाली बात सामने आ रही है वो है इंडिया ए टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड नहीं जाएंगे।

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम के साथ ऐसे दिग्गज को भेजने का मन बनाया है जो टीम इंडिया के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं। इंडिया ए टीम का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। जबकि पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को इस टीम का हेड कोच बनाया गया है।

इंग्लैंड दौरा काफी अहम

इंडिया ए टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 30 मई को पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है। इसके बाद इंडिया ए भारत की सीनियर टीम के साथ इस दौरे का आखिरी मैच खेलेगी, जो सीनियर टीम की तैयारियों के काफी जरूरी है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर की टीम के साथ बतौर हेड कोच भूमिका काफी अहम होने वाली है।

कौन है ऋषिकेश कानिटकर?

ऋषिकेश हेमंत कानिटकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। ऋषिकेश कानिटकर ने टीम इंडिया के लिए केवल दो टेस्ट मैच और 34 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैच के दौरान 74 रन बनाए थे। कानिटकर का डोमेस्टिक क्रिकेट का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा उन्हें कोचिंग का अच्छा अनुभव है।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम

बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम घोषित की थी। करुण नायर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को लंबे समय के बाद इंडियन टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी दूसरे मैच से टीम में शामिल हो जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे के लिए 'इंडिया ए' का स्क्वॉड

इंडिया ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान) (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे)

ये भी पढ़ें- KL Rahul ने धमाकेदार शतक जड़ तोड़ा कोहली-सूर्या का बड़ा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ये अद्भुत कारनामा


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 22:56 IST