अपडेटेड 6 April 2025 at 09:35 IST
NZ vs PAK: खौफ का LIVE VIDEO... गेंद डालने ही वाला था गेंदबाज अचानक छाया अंधेरा; फिर जो हुआ जान कांप जाएंगे आप
NZ vs PAK: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया।
New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। इस घटना को भले ही फैंस अब मजाक के तौर पर ले रहे हैं, लेकिन यकीन मानिए एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर कर दिया। मोहम्मद रिजवान की टीम इज्जत भी नहीं बचा सकी और ब्लैककैप्स ने 43 रन से ये मुकाबला जीत लिया।
पाकिस्तान की बैटिंग पारी के 39वें ओवर में भयावह घटना घटी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी गेंद डालने ही वाले थे कि मैदान पर अंधेरा छा गया। किसी को पता ही नहीं चला कि इस गेंद पर आखिर हुआ क्या। उस समय पाकिस्तान के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर स्ट्राइक पर थे। फ्लड लाइट जाने की वजह से खेल रुक गया।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में भयावह घटना
39वें ओवर की चौथी गेंद पर ये घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देख सकते हैं कि न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जैकब डफी तेजी से बॉल डालने के लिए अपने रनअप मार्क से दौड़े। वो गेंद फेंकने ही वाले थे कि मैदान की बत्ती गुल हो गई। चारों तरफ अंधेरा छा गया। हैरानी की बात ये है कि डफी से गेंद फेंक भी दी थी।
कैसे टली बड़ी दुर्घटना?
हमनें पहली भी ऐसी कई घटनाएं देखी है जब तेज गेंदबाज की रफ्तार भरी गेंद से बल्लेबाज के सिर पर चोट लगी और बुरी तरह घायल हो गया। कौन भूल सकता है वो मनहूस दिन जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज सिर पर गेंद लगने के कारण जख्मी हो गए थे और फिर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शुक्र है पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में ऐसी कोई घटना नहीं घटी।
39वें ओवर की चौथी गेंद पर जैसे ही जैकब डफी बॉल डालने वाले थे मैदान पर अंधेरा छा गया। उन्होंने गेंद फेंकी भी लेकिन किस्मत कहिए या चालाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी तैय्यब ताहिर बैटिंग क्रीज से हट गए। क्रिकबज के अनुसार गेंद बल्लेबाज और कीपर को मिस करते हुए बाउंड्री लाइन पार कर गई। हालांकि, अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। अगर तैय्यब ताहिर बैटिंग के लिए तैयार होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। थोड़ी देर तक खेल रुकने के बाद फ्लड लाइट ठीक हुई और खेल शुरू हुआ।
अगली गेंद पर आउट हुए तैय्यब ताहिर
ये मंजर इतना खौफनाक था कि पाकिस्तानी बल्लेबाज तैय्यब ताहिर इससे बाहर नहीं निकल सके। इसका असर अगली गेंद पर ही देखने को मिला जब उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। कहीं ना कहीं तैय्यब की दिमाग में पिछला गेंद ही चल रहा होगा। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रनों पर ढेर हो गई और ये मुकाबला 40 रन से हार गई।
इसे भी पढ़ें: RR vs PBKS मैच में गजब ड्रामा, अंपायर ने ऐसा क्या किया? जमीन पर बैठ गए सैमसन, 5 मिनट तक रुका खेल, हैरान कर देगी वजह
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 09:35 IST