अपडेटेड 16 June 2024 at 08:17 IST

T20 वर्ल्ड कप में रचा गया इतिहास, इस बल्लेबाज को अपनी ही टीम ने दी 'सजा', कर दिया Retired Out

Namibia के Nikolaas Davin टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। जब वो 16 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें रिटायर्ड आउट किया गया।

Follow :  
×

Share


टी20 वर्ल्ड कप में रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज | Image: england cricket

Retired Out in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 34वें मैच में इंग्लैंड का सामना नामीबिया से हुआ। बारिश के कारण ये मुकाबला 10 ओवरों का खेला गया। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में इतिहास रचा गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 122 रन खड़ा किया। इसके बाद नामीबिया की टीम बैटिंग करने उतरी लेकिन उनके ओपनर निकोलस डेविन संघर्ष करते दिखे।

नामीबिया के सामने लक्ष्य बड़ा था, लेकिन ओपनर निकोलस डेविन 112.50 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। 16 गेंद पर 18 रन बनाने के बाद वो रिटायर्ड आउट हुए। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले वो पहले बल्लेबाज बने।

सही साबित हुआ Retired Out का फैसला

निकोलस डेविन को रिटायर्ड आउट करने का फैसला साबित हुआ। उनके आउट होने के बाद नामीबिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वीजे बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 12 गेंदों पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रन से हरा दिया।

IPL में अश्विन हो चुके हैं रिटायर्ड आउट

टी20 वर्ल्ड कप में भले ही नामीबिया के निकोलस डेविन रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा पहले भी हो चुका है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी रिटायर्ड आउट हुए थे। नंबर-6 पर बैटिंग करने आए अश्विन 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने खुद रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया और क्रीज पर रियान पराग को खेलने का मौका दिया था।

क्या होता है रिटायर्ड आउट नियम?

'रिटायर्ड हर्ट' होने के विपरीत, बल्लेबाज 'रिटायर्ड आउट' होने के बाद क्रीज पर वापस नहीं लौट सकता। एमसीसी के नियम 25.4.3 के अनुसार, “यदि कोई बल्लेबाज 25.4.2 (बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण) के अलावा किसी अन्य कारण से रिटायर होता है, तो उस बल्लेबाज की पारी केवल विरोधी कप्तान की सहमति से फिर से शुरू की जा सकती है। . यदि किसी भी कारण से उसकी पारी फिर से शुरू नहीं होती है, तो उस बल्लेबाज को 'रिटायर्ड - आउट' के रूप में दर्ज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नामीबिया से जीतकर भी टेंशन में इंग्लैंड, 'दुश्मन' के हाथ में किस्मत का फैसला, समझें समीकरण


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 08:17 IST