अपडेटेड 28 January 2025 at 09:55 IST

रोती-चीखती लड़की का VIDEO दिखाकर हसीन जहां ने अपने धर्म पर ही उठाए सवाल, पोस्ट पर बवाल! जानें पूरा मामला

Hasin Jahan: हसीन जहां ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ही धर्म पर सवाल उठाया है। उनके इस पोस्ट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

Follow :  
×

Share


हसीन जहां के पोस्ट पर बवाल! | Image: instagram

Hasin Jahan Latest Instagram Post: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है जिसपर काफी बवाल भी मचा है। हसीन जहां ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ही धर्म पर सवाल उठाया है। उनके इस पोस्ट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की बुर्का पहने हुए नजर आ रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि ये मुस्लिम लड़की चीख-चीखकर रो रही है और एक पेज पर साइन कर रही है। हसीन जहां ने वीडियो शेयर करते हुए लंबा कैप्शन भी लिखा और मुस्लिम रीति-रिवाज हलाला को लेकर धर्म पर निशाना साधा।

हसीन जहां के पोस्ट पर बवाल!

हसीन जहां ने जो वीडियो शेयर किया है उसको देखते हुए पता चलता है कि एक लड़की रोते हुए एक कागज पर साइन कर रही है। इस बीच बगल में खड़े एक व्यक्ति कुछ पैसे भी देते दिखाई दे रहा है। मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी ने इस्लाम धर्म की इस पुरानी परंपरा पर सवाल खड़े करते हुए अपने दिल की बात कही।

हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा, ''दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बची हो। जहां इंसानियत का खून हो वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना। जिंदगी इत्मिनान से जीने का नाम है। खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है और कोई दीन कोई धर्म जिंदगी को जहन्नुम के तरफ ढकेलने की बात नहीं करता। "बेवकुफ लोग सारे"।

हसीन जहां के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उनके साथ हैं वहीं, कुछ कट्टरपंथी सोच वाले उनपर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस्लाम में जबरदस्ती हराम है, इसे इस्लाम से मत जोड़ो।  इंसान अच्छे बुरे दोनों होते हैं, इसके साथ जो जबरदस्ती हो रही है इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता।

मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं हसीन जहां

बता दें कि भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की थी। हालांकि, निकाह के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई थी। हसीन जहां ने शमी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें घरेलू हिंसा और मारपीट शामिल है। दोनों के बीच अभी तक कानूनी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन 2018 से दोनों अलग रह रहे हैं। शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है।

इसे भी पढ़ें; जीतकर हारने वाले को पाकिस्तान कहते हैं... 6 महीने में 4 ऐसे मैच जब विरोधी टीम ने पाक के जबड़े से छीनी जीत



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 09:55 IST