अपडेटेड 19 April 2025 at 13:05 IST
भारत के दामाद ने PSL में मचाया गदर, 37 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन, फिर इस खिलाड़ी ने बचाई टीम की इज्जत
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के 8वें मैच में कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 56 रनों से रौंद दिया।
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के 8वें मैच में कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 56 रनों से रौंद दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के उस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसका भारत से स्पेशल कनेक्शन है। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हसन अली की जिन्होंने इस मैच में दमदार गेंदबाजी कर डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम कराची किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 175 रन बनाए। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेम्स विंस ने 47 गेंदों पर 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम सिर्फ 119 रन बनाकर ढेर हो गई और कराची किंग्स ने सीजन की दूसरी जीत हासिल की।
कराची किंग्स की जीत में चमके हसन अली
तेज गेंदबाज हसन अली कुछ साल पहले पाकिस्तान टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाते थे। जब पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियन ट्रॉफी जीता था तब हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 30 साल के हसन अली ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए और कराची किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हसन अली का भारत से स्पेशल कनेक्शन
बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का भारत से स्पेशल कनेक्शन है। हसन अली की पत्नी का नाम शामिया आरजू है और वो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। हसन अली और शामिया ने 2019 में एक दूसरे के साथ निकाह किया था। दोनों की एक बेटी भी है जिसका जन्म 2021 में हुआ।
मोहम्मद आमिर ने बचाई क्वेटा ग्लैडिएटर्स की लाज
हसन अली की घातक गेंदबाजी के कारण क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम एक समय पर बुरी तरह से फंसी हुई थी। महज 57 के स्कोर पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और इज्जत दांव पर थी। इसके बाद अपनी गेंदबाजी के लिए लोकप्रिय मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाजी से दम दिखाया और 16 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम की लाज बचाई। उनकी इस पारी के कारण क्वेटा ग्लैडिएटर्स 119 रनों तक पहुंची, लेकिन 56 रन से मुकाबला हार गई।
इसे भी पढ़ें: पता है RCB मैच कहां हारी? रजत पाटीदार ने मुकाबले से पहले किया कुछ ऐसा, पंजाब किंग्स की जीत हुई पक्की! जानें मामला
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 13:05 IST