अपडेटेड 28 December 2025 at 16:51 IST
केएल राहुल संग ओपनिंग करेंगे ट्रेविस हेड; इस दिग्गज खिलाड़ी ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025, भारत के 4 प्लेयर शामिल
Test team of the year in 2025: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज भारत के लिए भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 का चयन किया, जिसमें कई चेहरे शामिल है।
Test team of the year in 2025: भारतीय टीम हर फॉर्मेट में अच्छी मानी जाती है, लेकिन साल 2025 टेस्ट मैच भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है। टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की लिस्ट में भी नीचे फिसल गई।
साल 2025 में भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम से क्लीन स्वीप का भी सामना करना था। इसके अलावा, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इसी साल संन्यास ले लिया, जिसके चलते भारत को और भी अधिक झटका लगा।
हालांकि, इस बीच भारतीय टीम के पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी हर्ष भोगले ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 का चयन किया है, जिसमें 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
केएल राहुल संग ओपनिंग करेंगे ट्रेविस हेड
भारतीय टीम के पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी हर्ष भोगले ने जिस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 का चयन किया, उसमें केएल राहुल और ट्रेविस हेड को ओपनिंग रखा गया। वहीं, इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को रखा। शुभमन गिल के बाद हर्ष ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को रखा है।
पैट कमिंस को बनाया कप्तान
हर्ष भोगले ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 का कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान पैट कमिंस को सौंपी है। इसके अलावा, हर्ष ने इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी को विकेटकीपर और मिचेल स्टार्क को भी शामिल किया है।
टीम में रवींद्र जडेजा भी शामिल
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 में केएल राहुल और शुभमन गिल के अलावा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भी शामिल है। हालांकि, इस टीम के इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उन्होंने शामिल नहीं किया है। इसके अलावा, उन्होंने अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर को भी जगह दी है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 16:51 IST