अपडेटेड 27 May 2024 at 19:08 IST

तलाक हो भी गया तो नताशा को नहीं मिलेगी एक भी फूटी कौड़ी? हार्दिक ने इस शख्स के नाम की पूरी संपत्ति

ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के रास्ते अलग हो चुके हैं। हालांकि ऑफिशियली दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कुछ सफाई नही दी है।

Follow :  
×

Share


Hardik And Natasa | Image: instagram

Hardik-Natasa Divorce: पिछले कई महीनों से ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समय अच्छा नही चल रहा है। वर्ल्ड कप में जब से हार्दिक को पैर में चोट लगी वे तब से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उन्हें टीम में शामिल किया है।

आईपीएल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए किसी बुरे सपने से कम नही रहा होगा। मैदान पर और सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को फैंस ने जमकर ट्रोल किया। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के रास्ते अलग हो चुके हैं। हालांकि ऑफिशियली दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कुछ सफाई नही दी है।

अब क्या होगा नताशा का?

तलाक की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर ये बात भी सामने आई कि हार्दिक पांड्या को तलाक के बाद 70% प्रॉपर्टी अपनी पत्नी नताशा को देनी होगी। लेकिन तभी सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा जिसे देखकर फैंस को ये बात समझ आई कि पांड्या ने अपनी प्रॉपर्टी को लेकर पहले से ही बहुत सारी प्लानिंग कर रखी थी।

तलाक के बाद नताशा को हार्दिक की प्रॉपर्टी में से 70% मिलने वाले थे

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर हार्दिक और नताशा का तलाक होता है तो हार्दिक को वाइफ नताशा स्टेनकोविक को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। लेकिन अब लगता है नताशा को एक फूटी कौड़ी भी नसीब नही होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हार्दिक पांड्या ये कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने अपने हर अकाउंट में आधा हिस्सा अपनी मां के नाम कर रखा है।

हार्दिक ने दिखाई होशियारी

गौरव कपूर के साथ वीडियो में हार्दिक पांड्या कहते हैं कि मैंने अपने हर अकाउंट में अपनी मां का नाम साथ में रखा हुआ है। इसके अलावा प्रोपर्टी भी मेरी मां के नाम ही है। गाड़ी, घर सभी मां के ही नाम पर है। मेरा कोई भरोसा नहीं है और मैं आगे जाकर अपनी संपत्ति का 50 फीसदी हिस्सा किसी और को नहीं देना चाहता। यह बहुत चुभेगा।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद फैंस इस पर चरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैंस ने कहा कि हार्दिक पांड्या बहुत स्मार्ट हैं उन्हें पता था कि आगे चलकर नताशा के साथ उनका तलाक होने वाला है। इसीलिए उन्होंने सबकुछ होशियारी से प्लान किया। 

ये भी पढ़ें- IPL Trophy जीतने के बाद रिंकू सीख रहे इंग्लिश? सुरेश रैना ने पहले तो छेड़ा फिर लिए फिनिशर के मजे - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 19:06 IST