अपडेटेड 23 February 2025 at 16:11 IST
'बाय-बाय बाबर...' पाकिस्तान को चिढ़ाना कोई हार्दिक से सीखे, पहले दिया 'करंट', फिर ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल
बाबर और इमाम की जोड़ी टीम इंडिया के लिए टेंशन बनती ही जा रही थी कि तभी हार्दिक पांड्या ने आते ही बाबर आजम का काम तमाम कर दिया और उन्हें मैच से बाय-बाय करते हैं।
IND vs PAK, Hardik Pandya take Babar Azam Wicket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की 'द ग्रेटेस्ट राइवेलरी' भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जा रहा है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग के लिए पाकिस्तान की ओर से आए बाबर आजम और इमाम-उल-हक।
भारत और पाकिस्तान के मैच में जो प्रेशर होता है वो किसी क्रिकेट फैन या खिलाड़ी से छुपा नहीं है। मैच का दबाव शमी के ऊपर भी देखने को मिला। बाबर आजम और इमाम-उल-हक की जोड़ी भारतीय टीम (Team India) के लिए टेंशन बनती ही जा रही थी कि इतनी देर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आते ही बाबर आजम का काम तमाम कर दिया और उन्हें मैच से बाय-बाय करते हैं।
हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को किया शिकार
हार्दिक पांड्या भारतीय पारी का 9वां ओवर डालने आए और ओवर की दूसरी ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को आउट पवेलियन रवाना कर दिया। हार्दिक ने बाबर को गेंद डाली और वो गेंद बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए विकेटकीपर केएल राहुल के हाथ में चली गई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर को पवेलियन रवाना करने के बाद हार्दिक ने उन्हें बाय-बाय का इशारा किया।
हार्दिक ने बाबर को किया बाय-बाय
हार्दिक का ये बाय-बाय करने का अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने के बाद एक अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं जो बाद में आइकॉनिक बन जाता है। भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 41 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। वहीं दूसरा झटका पाक को 47 रन के स्कोर पर मिला जब इमाम-उल-हक को अक्षर पटेल ने रन आउट किया।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक चेंज किया गया। जिसमें फखर जमान की जगह टीम में इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है। वहीं रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- आधे रास्ते में ही थे बाबर तभी पाकिस्तान के साथ हुआ कांड! अक्षर से पंगा लेकर कहीं के नहीं रहे इमाम
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 16:11 IST