अपडेटेड 16 February 2025 at 15:55 IST

जैसा पिता, वैसा बेटा... हार्दिक की तरह बल्ला घुमाते दिखे अगस्त्य, देखते रह गईं नताशा, VIDEO जीत रहा दिल

हार्दिक पांड्या के जिगर के टुकड़े अगस्त्य भले ही अपनी मां नताशा स्टेनकोविक के साथ दिख रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज पिता की तरह है।

Follow :  
×

Share


अगस्त्य ने हार्दिक के अंदाज में घुमाया बल्ला | Image: instagram

Hardik Pandya Son Agastya Video: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच चुके हैं। शनिवार को रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरी। मेगा इवेंट में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक के जिगर के टुकड़े अगस्त्य भले ही अपनी मां नताशा स्टेनकोविक के साथ दिख रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज पिता की तरह है। फैंस को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

बता दें कि पिछले साल 18 जुलाई को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया। अलग होने के बाद से ज्यादातर समय अगस्त्य अपनी मां के साथ रहते हैं। हालांकि, नताशा के साथ रहने के बावजूद अगस्त्य की आदतें और लगाव हार्दिक से ज्यादा दिखती है।

अगस्त्य ने हार्दिक के अंदाज में घुमाया बल्ला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ चल रहे हैं, लेकिन चलते-चलते वो बल्ला घुमा रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनके हाथ में बल्ला भी नहीं है, लेकिन वो बैट घुमाने की शैडो प्रैक्टिस कर रहे हैं। सबसे दिल जीतने वाली बात ये है कि वो बिल्कुल अपने पिता  हार्दिक पांड्या के अंदाज में बैट घुमा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक रहेंगे टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी

19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। पिछली साल जब रोहित एंड कंपनी टी20 विश्व चैंपियन बनी थी, तब हार्दिक का रोल अहम रहा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी उन्होंने आखिरी ओवर में दमदार गेंदबाजी कर मैच को बदल दिया था।

अगस्त्य के लिए लिखी थी दिल छूने वाली बात

जब हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटे थे तब उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ जमकर पार्टी की थी। हार्दिक ने तब सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि मैं जो भी करता हूं तुम्हारे (अगस्त्य) के लिए करता हूं। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में एक दूसरे से शादी की थी। चार सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों जुलाई 2024 में अलग हो गए। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच, फाइनल हो सकता है 25 मई को


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 15:55 IST