अपडेटेड 3 June 2024 at 14:14 IST

अलग नहीं होंगे हार्दिक-नताशा! फिर क्यों हुआ इतना तमाशा? तलाक की अफवाह पर ऐसे लगाया ब्रेक

Hardik Natasa News: नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के साथ कुछ तस्वीरें री-स्टोर कर तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है।

Follow :  
×

Share


हार्दिक-नताशा के बीच अनबन खत्म | Image: instagram

Hardik Natasha Divorce Rumours: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज थी कि हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले रहे हैं। ऐसी अफवाह उड़ रही थी कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और पिछले 4-5 महीने से दोनों अलग हैं। हालांकि, इस कहानी में अब नया मोड़ सामने आया है जिसे देख ये तमाम दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें री-स्टोर की है। इतना ही नहीं री-स्टोर की गई फोटोज कपल की वेडिंग तस्वीरें भी शामिल है। इसे देखने के बाद हार्दिक के फैंस तो बेहद खुश हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अब नया बवाल शुरू हो गया है।

हार्दिक-नताशा के बीच अनबन खत्म?

नताशा स्टेनकोविक ने जो तस्वीरें री-स्टोर की है उसे देखने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके और हार्दिक के बीच बिगड़े रिश्ते अब ठीक हो गए हैं। बता दें कि तलाक की खबरों को हवा भी नताशा के इंस्टाग्राम हैंडल से लगी थी जब उन्होंने अपने हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया था और हार्दिक के साथ अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी थी।

फिर क्यों हुआ इतना तमाशा?

हार्दिक के फैंस इस बात से तो खुश हैं कि नताशा के साथ उनके रिश्ते में खटास दूर हो गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि ये एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है। खैर हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि दोनों ने तलाक वाली बात पर भी कोई कमेंट नहीं किया था और ये अफवाहें सिर्फ सोशल मीडिया की उपज थी।

हार्दिक-नताशा पर फैंस के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर पहले तलाक और अब पैचअप की खबरें सुनकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हार्दिक ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ये ड्रामा किया और पत्नी नताशा ने भी उनका साथ दिया। कई लोग ये बोल रहे हैं कि आईपीएल 2024 में फैंस के निशाने पर आने के बाद हार्दिक ने पब्लिक का प्यार वापस पाने के लिए ये चाल चली थी।

बता दें कि हार्दिक पांड्या फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं जहां वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपने सफर की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी और एक ओवर में तीन लगातार छक्के लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक-पंत की जगह पक्की मगर रोहित के लिए ये सबसे बड़ी सिरदर्दी, प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 14:14 IST