अपडेटेड 31 May 2024 at 10:46 IST

Hardik Natasa News: हार्दिक की शादी में नहीं दिखा नताशा का परिवार, इस स्टार खिलाड़ी ने किया कन्यादान

Hardik Natasa News: वैसे तो हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन पिछले साल उदयपुर में दोनों एक बार फिर इस पवित्र बंधन में बंधे।

Follow :  
×

Share


दिनेश कार्तिक ने किया था नताशा का कन्यादान | Image: INSTAGRAM

Hardik Natasa Divorce News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। क्रिकेट मैदान पर बल्ले और गेंद से संघर्ष कर रहे हार्दिक की पारिवारिक जिंदगी में भी हलचल मची हुई है। सोशल मीडिया पर हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते क्योंकि हार्दिक और नताशा ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

वैसे तो हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन पिछले साल उदयपुर में दोनों एक बार फिर इस पवित्र बंधन में बंधे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस शादी में पंडित जी भी एक समय के लिए कन्फ्यूज हो गए थे। हिंदू रिवाज के अनुसार दुल्हन का कन्यादान उसके माता-पिता या परिवार का कोई सदस्य करता है, लेकिन यहां मामला कुछ और है।

दिनेश कार्तिक ने किया था नताशा का कन्यादान

साल 2020 में हार्दिक ने नताशा के साथ रिश्ते का कबूलनामा किया था। इसी साल दोनों माता-पिता भी बने। नताशा ने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, तब ये साफ नहीं हुआ था कि दोनों ने शादी की है या नहीं। पिछले साल 2023 में हार्दिक ने उदयपुर में नताशा के साथ उदयपुर में शानदार तरीके से शादी की। इस समारोह में कई हाई प्रोफाइल गेस्ट भी शामिल हुए।

हार्दिक की शादी में पंडित जी भी कन्फ्यूज हो गए थे। वो कन्यादान की रस्म पूरी करने के लिए नताशा के परिवार को ढूंढ रहे थे लेकिन उन्हें कोई नजर नहीं आया। फिर भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने ये जिम्मा उठाया और कहा कि मैं कन्यादान कर देता हूं।

हार्दिक-नताशा की तलाक की बात क्यों हो रही?

सवाल ये भी उठता है कि हार्दिक पांड्या और नताशा की चुप्पी के बावजूद दोनों की तलाक की खबर क्यों सामने आ रही है। दरअसल, इस आग को पहली बार हवा तब मिली जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा लिया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी डिलीट कर दी। आईपीएल 2024 के दौरान स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को कई स्टेडियम में फैंस ट्रोल कर रहे थे, लेकिन एक भी मैच में उनकी पत्नी नताशा नजर नहीं आई। इन सब के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच खटास की खबर और तेज हो गई। 

इसे भी पढ़ें: ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने दिखाया दम, पाकिस्तान को रौंदा, चमके 2 बल्लेबाज


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 08:01 IST