अपडेटेड 2 December 2025 at 23:48 IST

6,6,6,6... छक्कों की बारिश कर हार्दिक पंड्या ने बजा दी घंटी, SA टी20 सीरीज में शामिल करने से नहीं रोक पाएंगे सेलेक्टर

Hardik Pandya: पिछले कई महीनों से चोटिल चल रहे हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट ग्राउंड में धमाकेदार एंट्री मारी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 77 की धमाकेदार पारी खेलकर आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए लगभग जगह पक्की कर ली है।

Follow :  
×

Share


छक्कों की बारिश कर हार्दिक पंड्या ने बजा दी घंटी, SA टी20 सीरीज मे होंगे शामिल? | Image: X

Hardik Pandya: पिछले कई महीनों से चोटिल चल रहे हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट ग्राउंड में धमाकेदार एंट्री मारी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 77 की धमाकेदार पारी खेलकर आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए लगभग जगह पक्की कर ली है। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर 233 रनों का लक्ष्य आसानी से चेंज कर लिया। हालांकि, गेंदबाजी में वो महंगे साबित रहे, लेकिन अपनी पारी में उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी। 

हार्दिक पंड्या के इस धमाकेदार पारी के बाद यह कयास लगने लगा है कि आगामी 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।

चार छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 77 रन 

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते केवल 42 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 लंबे-लंबे छक्के और 7 चौके मारे। हार्दिक पांड्या की बदौलत बड़ौदा ने 233 रनों का लक्ष्य केवल तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। आपको बता दें कि यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में पंजाब के साथ खेला गया था।

अभिषेक शर्मा ने भी जमाया अर्धशतक

एक तरफ बड़ौदा के लिए  हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो दूसरी तरफ टी20 के स्टार अभिषेक शर्मा ने भी धमेकदार अंदाज में अर्धशतक जड़ा। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 19 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं हैदराबाद के अनमोलप्रीत सिंह ने भी महज 32 गेंदों में 69 रन बनाए।

चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे हार्दिक

हार्दिक पंड्या चोट के कारण करीब दो महीने से भारतीय टीम से बाहर थे। उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वो टी20 मैच से बाहर हो गए थे। इसके बाद फिटनेस और वापसी को लेकर अटकलें बनी हुई थी। अब दो महीने बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी शानदार वापसी उनके लिए अच्छी खबर है।

हार्दिक के प्रदर्शन के मायने

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या का बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। हार्दिक पंड्या की नजरें दक्षिण अफ्रीका से होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज पर होगी, जिसमें वापसी की राह उनके फैंस भी देख रहे होंगे। उम्मीद की जा रही है कि पांड्या नेशनल टीम में अपनी जगह बना लेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरा ODI कल, नीतीश कुमार रेड्डी को मिलेगी जगह? प्लेइंग 11 में हो सकता है ये बदलाव? कहां देखें फ्री में मैच
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 23:43 IST