अपडेटेड 24 August 2025 at 07:49 IST

श्रेयस अय्यर नहीं गंभीर-अगरकर 'राज' में सबसे बड़ा झटका इस खिलाड़ी को लगा, टीम में रहते हुए भी कम हुआ रुतबा

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का रुतबा और बढ़ा दिया है। गिल को अब सूर्यकुमार यादव का डिप्टी यानी T20I का उपकप्तान बनाया गया है। कहते हैं कि किसी एक का फायदा तो दूसरे का नुकसान, टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसके बारे में कहा जाता था कि वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट का फ्यूचर कप्तान बनेगा, लेकिन अब वो पिक्चर में भी नहीं है।

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया में घटा हार्दिक पांड्या का रुतबा | Image: AP/BCCI

सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर फैंस का जोश हाई है। 9 सितंबर से यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, टीम सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। 15 सदस्यीय स्क्वाड में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने से फैंस हैरान हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है।

एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर के ना होने से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। वहीं, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का रुतबा और बढ़ा दिया है। गिल को अब सूर्यकुमार यादव का डिप्टी यानी T20I का उपकप्तान बनाया गया है। कहते हैं कि किसी एक का फायदा तो दूसरे का नुकसान, टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसके बारे में कहा जाता था कि वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट का फ्यूचर कप्तान बनेगा, लेकिन अब वो पिक्चर में भी नहीं है।

हार्दिक पांड्या का घटा रुतबा?

जब टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी तब हार्दिक पांड्या उपकप्तान थे। उस समय राहुल द्रविड़ हेड कोच की भूमिका में थे। खिताब जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ने T20I से रिटायरमेंट का फैसला किया तो सबको लगा कि हार्दिक ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे, लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर की एंट्री हुई और सबकुछ बदल गया।

गंभीर-अगरकर ने चौंकाया

जैसे ही राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर ने ली, हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा। कप्तानी तो दूर की बात उन्हें उपकप्तानी से भी हटा दिया गया। रोहित के जाने के बाद सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने और गिल को वाइस कैप्टन बनाया गया। इसके बाद गिल की अनुपस्थिति में भी चयनकर्ताओं ने हार्दिक नहीं बल्कि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाने का फैसला किया। जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि ऐसा खिलाड़ी ये जिम्मेदारी संभाले जो लगातार खेले और चोट-फिटनेस की समस्या ना हो।

आपको बता दें कि जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे, तब रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक ने कई मैचों में कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था। स्टार ऑलराउंडर ने कप्तान के तौर पर 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 10 जीते हैं और पांच हारे हैं। उनका जीत प्रतिशत 62.50 का है।

इसे भी पढ़ें: 'लगा था कि मुझे टीम से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन...', एशिया कप में Team India का हिस्सा बनने पर क्या बोले रिंकू सिंह?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 07:49 IST