अपडेटेड 16 August 2024 at 16:59 IST

भगवान हमेशा समय पर... हार्दिक-जैस्मिन की वायरल फोटो के बाद नताशा ने किसे दी ये सीख? वीडियो वायरल

हार्दिक और जैस्मिन (Hardik and Jasmin) की तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से माफी मांग रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Natasa Stankovic , Hardik Pandya and Jasmin Walia | Image: Instagram

Hardik Natasa Divorce: श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। पर वहां हार्दिक अकेले हैं या उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी है? इस बारे में जानने के लिए हर कोई बेकरार है। कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या इन दिनों ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) के साथ ग्रीस में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।

हार्दिक और जैस्मिन (Hardik and Jasmin) की तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से माफी मांग रहे हैं। दरअसल, जब हार्दिक और नताशा (Hardik Natasa Divorce) के अलग होने की खबरें सामने आईं थी तो फैंस ने नताशा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था।

फैंस नताशा से मांग रहे माफी

तलाक को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और पांड्या किसी और लड़की के साथ ग्रीस में वेकेशन्स इंजॉय कर रहे हैं। इस बात से फैंस खुश नहीं है और वे अब नताशा से माफी मांग रहे हैं। हार्दिक और जैस्मिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सीख दे रही हैं। अब ये सीख किसको और किसके लिए है, आइए आपको बताते हैं-

हार्दिक पांड्या से तलाक होने से पहले नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं थी। फिलहाल वो सर्बिया में अपने माता-पिता के घर हैं। हार्दिक-नताशा के तलाक की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई थी। पर हार्दिक की डेटिंग रूमर्स ने फैंस को एक वजह दे दी। जैस्मिन वालिया के साथ हार्दिक का नाम जुड़ा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने नताशा से माफी मांगनी शुरर कर दी। फैंस की माफी के बाद एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो रहा है।

नताशा ने ऊपर वाले पर दिखाया भरोसा 

नताशा और हार्दिक के बीच जब रिश्ते उलझे तो एक्ट्रेस ने हमेशा ऊपर वाले पर भरोसा किया और उनकी बातों को याद कर अपने आप को शांत रखा। एक्ट्रेस ने कई बार इपने पोस्ट में इस बात का जिक्र किया कि अब वे ईश्वर के भरोसे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने 'भगवान का आशीर्वाद' देने की बात की और सभी से 'सौम्य' रहने का आग्रह किया ताकि भगवान चीजों को ठीक कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा- 'जब समय सही होगा, प्रभु ऐसा करेंगे। हमें खुद को धीरे करना होगा।क्योंकि जिस पल हम खुद को धीमा कर भगवान को काम करने की अनुमति देते हैं। हम उन्हें जगह देते हैं। जब हम धीमे होते हैं, तभी हम सबसे तेज चलते हैं।'

अपने वीडियो के कैप्शन में नताशा लिखती हैं, 'हम ही हैं जो ये सोचकर चीजों को जल्दी में करने की कोशिश करते हैं कि हमारे पास समय नहीं है। हम चीजों को चूक जाएंगे लेकिन इस भागदौड़ में एकमात्र चीज जिसे हम खो सकते हैं वह है भगवान का आशीर्वाद। भगवान हमेशा समय पर होते हैं।'  

4 साल तक चली हार्दिक-नताशा की शादी 

सोशल मीडिया पर जिस वक्त फैंस ने उनसे माफी मांगनी शुरु की उसके थोड़ी ही देर बाद नताशा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। आपको बता दें कि 18 जुलाई को हार्दिक-नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने अलग होने की बात बताई थी। इस कपल ने 30 मई 2020 को पहली बार शादी की थी। इसके बाद 2023, 14 फरवरी को इस कपल ने दोबारा से शादी की थी। लेकिन हार्दिक और नताशा की शादी मात्र 4 साल ही चल पाई। 

ये भी पढ़ें- माफ कर दो नताशा... हार्दिक पांड्या पर क्यों फूटा फैंस का गुस्सा? बोले- यही है तलाक की असली वजह | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 16:59 IST