अपडेटेड 11 October 2025 at 12:29 IST
उधर माहिका के साथ जन्मदिन मना रहे थे हार्दिक पांड्या, इधर नताशा ने बेटे के साथ क्या किया? VIDEO वायरल
Hardik Pandya Birthday: अब तक ऐसी अफवाह उड़ रही थी हार्दिक पांड्या 24 साल की हॉट मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। अब स्टार ऑलराउंडर ने खुद इसपर मुहर लगा दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की है, उसमें वो माहिका के कंधे पर हाथ रखकर समुद्र किनारे मजे कर रहे हैं। वहीं, माहिका ने भी पोस्ट के जरिए हार्दिक पर प्यार लुटाया है।
Hardik Pandya Birthday: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहते हैं। 11 अक्टूबर, 2025 को हार्दिक 32 साल के हो गए। जन्मदिन की पार्टी तो उन्होंने एक दिन पहले ही शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नताशा से अलग होने के दो साल बाद लगता है हार्दिक पांड्या ने नए प्यार को तलाश लिया है।
अब तक ऐसी अफवाह उड़ रही थी हार्दिक पांड्या 24 साल की हॉट मॉडल माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) को डेट कर रहे हैं। अब स्टार ऑलराउंडर ने खुद इसपर मुहर लगा दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की है, उसमें वो माहिका के कंधे पर हाथ रखकर समुद्र किनारे मजे कर रहे हैं। वहीं, माहिका ने भी पोस्ट के जरिए हार्दिक पर प्यार लुटाया है।
बेटे के साथ मस्ती करते दिखी नताशा
उधर हार्दिक पांड्या रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करते दिखे तो इधर एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो बेटे अगस्त्य के साथ जमकर मस्ती करते दिख रही हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की जिसमें वो और अगस्त्य कार में बैठे हैं और 'Dont Stop Believing' सॉन्ग लाउड साउंड में सुन भी रहे हैं और गा भी रहे हैं। ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है, जिसमें एक मां अपने बेटे को गाना सीखा रही हैं और एन्जॉय कर रही हैं।
हार्दिक ने रिश्ते को किया कन्फर्म!
दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने जन्मदिन की पार्टी मॉडल माहिका शर्मा के साथ मनाई। दोनों ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर एक दूसरे के लिए प्यार लुटाया। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अगस्त्य, मां और दादी की भी खूबसूरत तस्वीर लगाई है।
कौन हैं माहिका शर्मा?
फैंस ये जानने को बेताब हैं कि आखिर माहिका शर्मा हैं कौन, जिन्होंने हार्दिक का दिल चुरा लिया है। माहिका शर्मा एक उभरती हुईं मॉडल हैं। भारतीय फैशन की दुनिया में वो जानी-पहचानी नाम हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। फैशन में धमाल मचाने के साथ-साथ माहिका शर्मा ने वीडियो सॉन्ग्स और कई विज्ञापनों में भी काम किया है। मॉडल में करियर बनाने से पहले माहिका ने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री भी हासिल की है। हार्दिक की तरह माहिका भी मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने में माहिर हैं। एक शो के दौरान रैंप पर चलते हुए उनकी एड़ी टूट गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और वॉक करती रहीं।
इसे भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के साथ बीच मैदान पर हुआ कांड! शुभमन ने नहीं दी कुर्बानी, OUT होने के बाद किसपर फूटा गुस्सा?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 12:29 IST