अपडेटेड 13 March 2025 at 16:59 IST
6 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स... हार्दिक पांड्या ने मचाया तहलका, ऐसा क्या पोस्ट कर दिया? टूटा कोहली का रिकॉर्ड
Hardik Pandya: आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस पोस्ट पर महज 6 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिल गए और हार्दिक ने पलक झपकते ही रिकॉर्ड बना दिया।
टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। अक्सर क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ाने वाले हार्दिक ने इस बार ग्राउंड के बाहर नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने नेवजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से छाए रहे।
चैंपियन बनने के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे फैंस ने दनादन लाइक करना शुरू कर दिया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस पोस्ट पर महज 6 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिल गए और हार्दिक ने पलक झपकते ही रिकॉर्ड बना दिया।
हार्दिक ने कोहली को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर 267 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस मामले में वो भारत में सबसे आगे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 86 रनों की करिश्माई पारी खेलने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था जिसे 7 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिल गए थे। अब हार्दिक पांड्या ने कोहली के इस रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने दुबई की पिच पर एक तस्वीर खिंचवाई। ऐसा ही पोज उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भी दिया था। हार्दिक की इस अंदाज पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया और महज 6 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिल गए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक का योगदान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की गाड़ी जीत की पटरी से कभी नहीं उतरी। रोहित एंड कंपनी ने हर मैच में विरोधियों को एकतरफा तरीके से हराया। इस विजय अभियान में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा। उनके कारण रोहित को एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का मौका मिला। हार्दिक ने गेंद से भी जलवा दिखाया और कई मैच में टीम को अहम सफलता दिलाई। इसके अलावा उन्होंने बैटिंग से धमाल मचाते हुए दबाव की स्थिति को अच्छे से हैंडल किया और लंबे-लंबे छक्के लगाकर फैंस को झूमने का मौका दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि 2017 में काम अधूरा रह गया था। मैं तब काम पूरा नहीं कर पाया था, और मुझे बहुत खुशी है कि आज की रात वो रात है जब मैं कह सकता हूं कि मैं चैंपियन ट्रॉफी का विजेता हूं।
इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के जज्बे को सलाम... बैशाखी के सहारे राजस्थान रॉयल्स को दी कोचिंग, VIDEO देख फैंस हुए मुरीद
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 16:59 IST