अपडेटेड 18 July 2024 at 16:36 IST
हार्दिक या सूर्या, श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का T20 कप्तान? रोहित शर्मा ने बताई अपनी पसंद
India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे पर किस खिलाड़ी के कंधे पर रोहित शर्मा कप्तानी की कमान सजते देखना चाहेंगे इस बात का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने कर दिया है।
Hardik Pandya Or Suryakumar Yadav: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहला दौरा श्रीलंका का करेगी। इस दौरे में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। हालांकि इस दौरे के लिए जाने वाली टीम का अभी तक एलान नहीं हुआ। टीम इंडिया को श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से करना है।
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात की चर्चाएं जोरों पर हैं कि टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान कौन होगा। पहले इस रेस में सबसे आगे नाम हार्दिक पांड्या का था लेकिन अचानक से इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम आ गया और अब ये नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है। श्रीलंका दौरे पर किस खिलाड़ी के कंधे पर रोहित शर्मा कप्तानी की कमान सजते देखना चाहेंगे इस बात का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने कर दिया है।
रोहित शर्मा ने बताई अपनी पसंद
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर और रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को टी20 के कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्या को गंभीर 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं। सूर्या के कप्तान बनने के पीछे रोहित की भी हामी है।
रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि रोहित शर्मा सूर्या को कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या को जय शाह का करीबी माना जाता है। कप्तानी के मुद्दे के कारण ही 17 जुलाई को श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया का एलान नहीं हो पाया। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आज 18 जुलाई को टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। जिसमें कप्तान को लेकर भी खुलासा हो जाएगा कि कौन होगी टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान?
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि रोहित और गंभीर लंबे समय तक वनडे और टेस्ट प्रारूपों में एक साथ काम करेंगे। असल में रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के कोच बनने के विचार पर अपनी सहमति दी थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप जीताने में हार्दिक और सूर्या का अहम योगदान
इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतने में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने काफी अहम रोल निभाया था। टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का महत्वपूर्ण विकेट लिया जिसने मैच को पलटने का काम किया था। वहीं, आखिरी ओवर की पहली गेंद पर भी पांड्या ने डेविड मिलर को सूर्या के हाथों कैच कराकर भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 16:36 IST