अपडेटेड 18 July 2024 at 22:17 IST

Hardik-Natasa Divorce: हार्दिक को बाय-बाय...अगस्त्य किसके साथ रहेगा? नताशा ने इंस्टा पर किया खुलासा

Hardik Natasa Divorce: हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर सामने आने के बाद सारे फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो गए कि अब अगस्त्य का क्या होगा?

Follow :  
×

Share


हार्दिक पांड्या और नताशा | Image: instagram

Hardik-Natasa Divorce: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ वहीं हुआ जिसका सबको डर था। हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने शादी के चार साल बाद अब अलग होने का फैसला किया है। नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया।

हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर को सुनकर फैंस को गहरा झटका लगा है। इस कपल का एक चार साल का बेटा भी है। तलाक की खबर सामने आने के बाद सारे फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो गए कि अब अगस्त्य का क्या होगा? नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात का भी खुलासा किया है कि उनका बेटा अगस्त्य हार्दिक के साथ रहेगा या अपनी मां के साथ?

किसके साथ रहेंगे अगस्त्य?

नताशा-हार्दिक की तलाक वाली पोस्ट में उनके बेटे अगस्त्य का भी जिक्र है। इस कपल ने अपने पोस्ट में बेटे के बारे में लिखा कि अब उनके लाइफ का सेंटर उनका बेटा बन गया है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वे अपने बेटे को सारी खुशियां देने की हर संभव कोशिश करेंगे। पोस्ट में एक बात बेहद साफ लिखी गई है कि ये कपल यानी हार्दिक और नताशा दोनों अपने बेटे को को-पेरेंटिंग देंगे यानी दोनों साथ में बच्चे को पालेंगे। फिलहाल अगस्त्य की कस्टडी की कोई बात सामने नहीं आई है।  

साल 2020 में की थी शादी

आपको बता दें कि पांड्या ने लॉकडाउन के दौरान नताशा से शादी (कोर्ट मैरिज) की थी। 30 मई 2020 को ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था। 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने। उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य रखा गया। नताशा और पांड्या ने साल 14 फरवरी, 2023 को दोबारा से हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी।

बेटे के साथ सर्बिया लौंटी नताशा 

बता दें कि नताशा हाल ही में अपने घर सर्बिया लौट गई हैं। उनके घर पहुंचने के बाद ही पांड्या ने ये पोस्ट शेयर की। नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी सर्बिया गया हुआ है। एयरपोर्ट पर नताशा और अगस्त्य दोनों को साथ देखा गया था। नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था। वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं। 

ये भी पढ़ें- Hardik-Natasa Divorce: 'बहुत कोशिश की लेकिन...',हार्दिक पर टूटा दुखों का पहाड़,नताशा का तलाक का ऐलान | Republic Bharat


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 22:17 IST