अपडेटेड 18 July 2024 at 21:39 IST
Hardik-Natasa Divorce: 'बहुत कोशिश की लेकिन...',हार्दिक पर टूटा दुखों का पहाड़,नताशा का तलाक का ऐलान
Hardik-Natasa Divorce: 'बहुत कोशिश की लेकिन...' जुदा हुए हार्दिक-नताशा, जाते-जाते पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, पढ़े पोस्ट
Hardik-Natasa Divorce: और जिस बात का डर था वो ही हुआ। हार्दिक-नताशा की तलाक की खबरों के बीच नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात को कंफर्म कर दिया है। नताशा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बहुत मुश्किल था लेकिन हार्दिक और मैने ये मुचुएल फैसला किया।
नताशा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वे दोनों आपसी सहमति के साथ अलग हुए हैं। हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी। लेकिन अब करीब 4 साल के बाद दोनों अलग हो गए हैं। नताशा ने अपनी पोस्ट में बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है।
नताशा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आपको बता दें नताशा इन दिनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने मायके सर्बिया गईं हुई हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, ''करीब 4 सालों के बाद मैं और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने साथ रहकर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। लेकिन अब दोनों का ही यही फैसला है। हमारे लिए ये बहुत ही कठिन फैसला है। अगस्त्य हम दोनों की जिंदगी का हिस्सा रहेगा। हम दोनों उसे हर संभव खुशी देने की कोशिश करेंगे।''
4 साल चली इस कपल की शादी
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच की शादी मई, 2020 में हुई थी। दोनों ने लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी। जुलाई 2020 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम अगस्त्य है। बेटे के जन्म के तीन साल बाद हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच ने फरवरी 2024 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से फिर धूमधाम से शादी रचाई थी।
काफी दिनों से थी तलाक की चर्चाएं
नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरें कई दिनों से सामने आ रही थी। आईपीएल के दौरान नताशा हार्दिक को चीयर करने के लिए एक भी मैच में दिखाई नहीं दीं। इस कपल की तलाक की खबरें उस वक्त और पक्की हो गईं जब नताशा ने अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 21:23 IST