अपडेटेड 18 June 2024 at 11:21 IST

'पाकिस्तान से यहां आ जाओ...' गंभीर नहीं इस दिग्गज को हेड कोच देखना चाहते हैं हरभजन? लगाई गुहार

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान टीम के साथ बने हुए दिग्गज से अनुरोध की है कि वो टीम इंडिया के हेड कोच बने।

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह | Image: pti

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर चर्चा तेज है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया है। इस बीच पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को मुख्य कोच बनाने का फैसला किया था।

टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद एक खबर तेजी से फैली जिसमें दावा किया गया कि हेड कोच गैरी कर्स्टन पाक टीम से खुश नहीं हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि कर्स्टन ने कहा कि पाकिस्तान टीम एकजुट होकर नहीं खेल रही है और कई गुटों में खिलाड़ी बंटे हुए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि मैंने बहुत सारी टीमों की कोचिंग की लेकिन जैसा हाल पाकिस्तान का है, वैसा कहीं और नहीं देखा। अब इस मामले पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है।

पाकिस्तान में समय बर्बाद मत करो कर्स्टन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मचे भूचाल के बीच हरभजन सिंह ने सोमवार को अपने X हैंडल के जरिए बड़ी बात बोल दी। भज्जी ने लिखा, ''वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी। वापस आकर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाओ। गैरी कर्स्टन दुर्लभ हीरा हैं, एक महान कोच, मार्गदर्शक, ईमानदार और हमारी 2011 टीम में सभी के लिए बहुत प्रिय मित्र। गैरी कर्स्टन बहुत स्पेशल हैं।''

भज्जी ने पाकिस्तान पर कसा तंज

हरभजन सिंह के इस पोस्ट को पाकिस्तान टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तंज के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं उनका ये कमेंट तब आया है जब इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है कि राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे। 

इसे भी पढ़ें: ये रिकॉर्ड नहीं चमत्कार है! NZ के फर्ग्यूसन ने किया ऐसा कारनामा, जिसे तोड़ना मतलब चांद पर घर बनाना

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 11:21 IST