अपडेटेड 15 July 2024 at 12:43 IST
नहीं भेजेंगे टीम, खेलना है तो खेलो वरना... हरभजन ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, LIVE शो में जमकर गरजे
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने लाइव शो में गरजते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना चल सकती है आप अपना देखो।
Harbhajan Singh Video: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। भज्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है जिसमें वो पाकिस्तान के लाइव शो में गरजते हुए नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पड़ोसी देश में मानो हड़कंप मचा हुआ है।
पाकिस्तान ने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल भी जारी कर दी है। PCB ने बिना आईसीसी और बीसीसीआई की अनुमति लिए 1 मार्च, 2025 को लाहौर में भारत-पाक मैच भी रख दिया है। इस बीच हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तान के लाइव शो पर गरज रहे हैं।
पाकिस्तान के LIVE शो में गरजे हरभजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि भारत के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह पाक के एंकर को करारा जवाब दे रहे हैं। इस बहस में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हिस्सा लेने पर बहस हो रही है।
हरभजन सिंह ने कहा, ''अगर हमारे खिलाड़ी वहां पर जाकर सुरक्षित नहीं हैं तो नहीं भेजेंगे टीम। आप मत खेलो हमारे साथ, आपको खेलना है खेलो नहीं तो मत खेलो। भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी चल सकती है। अगर आपको लगता है कि आप भी इंडियन क्रिकेट के बिना चल सकते हो तो यही करो।''
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल
बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शेड्यूल भी जारी कर दी है। हालांकि अभी इसपर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है। पाक शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। ओपनिंग मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमें 1 मार्च को एक दूसरे से टक्कर लेगी। पीसीबी ने अपने शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में तय किया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 12:43 IST