अपडेटेड 7 July 2024 at 16:58 IST

पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल अब नहीं करेंगे गुस्ताखी! हरभजन ने क्लास जो लगा दी, VIDEO वायरल

अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल को हरभजन सिंह ने एक बार फिर आड़े हाथों लिया है।

Follow :  
×

Share


विवादित टिप्पणी को लेकर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को फिर लताड़ा | Image: X

Harbhajan Singh and Kamran Akmal Talk: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट में चिर प्रतिद्वंद्विता रही है। जब-जब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी भिड़ते हैं, तब सिर्फ इन दोनों देशों की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पर होती हैं। 

इंटरनेशनल लेवल पर कई बार दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने आईं हैं और हर बार भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को मजा चखाया है, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान (Pakistan) बड़ी-बड़ी ढींगे हांकता रहता है। जब पाकिस्तान को हार मिलती है तो वो नापाक हरकतों पर उतर आता है और पिछले कई सालों से ऐसा ही हो रहा है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अनाब-शनाब बयान देते हैं, विवादित बयान देते हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता।

हाल ही में ऐसी ही एक करतूत पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने की थी, जब उन्होंने भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अकमल को जमकर लताड़ा था। हरभजन (Harbhajan) ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को इतना बेइज्जत किया था कि उसे माफी तक मांगनी पड़ी थी। तब तो हरभजन ने सोशल मीडिया के जरिए अकमल की अकल ठिकाने लगाई थी, लेकिन अब हरभजन ने आमने-सामने मैदान के बीचों-बीच अकमल की क्लास लगाई है।

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल हरभजन सिंह ने मैदान पर सरेआम कामराम अकमल की क्लास लगाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में हरभजन सिंह काफी सख्ती से बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी भज्जी को कुछ समझाने की कोशिश कर रहा है, हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है, इसका ऑडियो नहीं है, लेकिन दोनों अपनी पिछली लड़ाई पर ही बात कर रहे हैं, ऐसा कहा जा रहा है। वीडियो में जिस तरह हरभजन कामरान को अकेले में ले जाकर बात कर रहे हैं और जैसा उनका मिजाज लग रहा है, उससे ये कहा जा सकता है कि हरभजन ने कामरान की अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी को लेकर भज्जी ने उनकी क्लास लगाई है। 

WCL में आमने-सामने आए हरभजन-अकमल

बता दें कि पिछले महीने 2024 T20 वर्ल्ड कप के दौरान एक टीवी शो पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने सिखों पर विवादस्पद टिप्पणी की थी। दरअसल कामरान ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का उनके धर्म को लेकर मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि 12 बज गए हैं अब अर्शदीप को गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। तब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर कामरान अकमल की जमकर क्लास लगाई थी। इस पूरे मामले के एक महीने बाद इंग्लैंड में हरभजन और अकमल का आमना-सामना हुआ है। दरअसल इंग्लैंड के बर्मिंघम में सभी देशों के लीजेंड्स के बीच 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' (WCL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें हरभजन सिंह इंडिया चैंपियंस और कामरान अकमल पाकिस्तान चैंपियंस की ओर से खेल रहे हैं। शनिवार, 6 जुलाई को दोनों टीमों के बीच हुए मैच के बाद हरभजन और अकमल के बीच ये बहस हुई। 

हरभजन ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट

अकमल के अर्शदीप पर विवादित टिप्पणी के तुरंत बाद हरभजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अकमल को तीखा जवाब दिया था। हरभजन ने कहा था- 

कामरान अकमल को समझना चाहिए कि किसी के धर्म के बारे में कुछ भी कहने और उसका मजाक उड़ाने की कोई जरूरत नहीं है। मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं कि क्या वो सिखों का इतिहास जानते हैं, सिख कौन हैं और कौन हैं। सिखों ने आपके समुदाय, आपकी माताओं और बहनों को बचाने के लिए जो भी काम किया है। ये बात अपने पूर्वजों से पूछो, रात 12 बजे सिख मुगलों पर हमला करते थे और तुम्हारी मां-बहनों को छुड़ाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करो।

हरभजन की कड़ी आपत्ति के बाद कामरान अकमल ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी और हरभजन ने जिस तरह कामरान की सबके सामने क्लास लगाई है, उससे कामरान की कोई गुस्ताखी करने की हिम्मत नहीं होगी। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीता है और 11 सालों का ICC खिताब का सूखा खत्म किया है। टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह का बड़ा योगदान रहा है। 

ये भी पढ़ें- T20 इंटरनेशनल डेब्यू पर फ्लॉप हुए ये भारतीय खिलाड़ी, एक तो खाता तक नहीं खोल पाया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 16:57 IST