अपडेटेड 14 December 2024 at 16:36 IST

गुलबदीन नैब पर असहमति जताने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नैब पर शुक्रवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर शनिवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

Follow :  
×

Share


Gulbadin Naib fined 15 per cent of his match fee for showing dissentGulbadin Naib fined 15 per cent of his match fee for showing dissent | Image: X/ ICC

Champions Trophy: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नैब पर शुक्रवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर शनिवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 50 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब पर शुक्रवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘नैब को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति दिखाने से संबंधित है। ’’ यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई जब कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ पगबाधा अपील को खारिज कर दिया गया।

जुर्माने के अलावा पूर्व अफ़गानिस्तान कप्तान के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है जो 24 महीने की अवधि के भीतर उनका पहला अपराध है। क्रिकेटर ने इसे स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

ये भी पढ़ें- CT 2025: पूर्व पाकिस्तानी ने PCB को धोया, कहा- ICC ने पाकिस्तान को लॉलीपॉप थमाकर बेवकूफ बनाया


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 16:36 IST