अपडेटेड 14 August 2024 at 15:58 IST
ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम की पाकिस्तान टीम में हो सकती है एंट्री, कोच ने की मांग
अब आप सोच रहे होंगे भाला फेंकने वाले अरशद नदीम अब क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे? भाला फेंकने से पहले अरशद नदीम क्रिकेट खेला करते थे।
Arshad Nadeem in Pakistan Cricket Team: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की ओर से न्योता आया है। पाकिस्तान 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अरशद नदीम की क्या भूमिका होगी? आइए जानते हैं-
अब आप सोच रहे होंगे भाला फेंकने वाले अरशद नदीम अब क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी खेलेंगे? तो आपको बता दें कि भाला फेंकने से पहले अरशद नदीम क्रिकेट खेला करते थे। अब ऐसे में जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खस्ता चल रहा है तो क्या अरशद की पाक टीम में एंट्री हो सकती है?
पाकिस्तान टीम में अरशद की एंट्री?
अरशद नदीम जेवेलिन थ्रोअर बनने से पहले क्रिकेट खेला करते थे। पर इस वक्त उनकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एंट्री बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम का जोश और आत्मबल बढ़ाने के लिए होगी। वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाने का काम करेंगे, जो कि हाल ही में टी20वर्ल्ड कप 2024 में मिली असफलता के बाद पहली सीरीज खेलने जा रहे हैं।
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में दिखेंगे अरशद नदीम?
इसके बाद आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि अरशद नदीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने का न्योता किसने भेजा? पाक टीम की तरफ से ये काम उनके कोच जेसन गिलेस्पी ने किया। गिलेस्पी ने कहा कि हम अरशद नदीम को अपने ड्रेसिंग रूम में बुलाना चाहते हैं। ओलंपिक के दौरान सभी क्रिकेटरों ने उनका उत्साह बढ़ाया था। ऐसे में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे नदीम अगर पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। अभी पूरे पाकिस्तान में भी बस उन्हीं की चर्चा है। यही वजह है कि हमने उन्हें टीम जॉइन करने का निमंत्रण भेजा है।
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के जेवेलिन थ्रो फाइनल मुकाबले में 92.97 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड जीता था। पेरिस में उन्होंने अपने भाले से जो दूरी नापी वो एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बन गया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 August 2024 at 15:58 IST