अपडेटेड 10 July 2024 at 11:09 IST
जब पिता के दोस्त की बेटी को देखकर 'क्लीन बोल्ड' हो गए थे गौतम गंभीर, शादी से पहले रखी थी ये शर्त
Gautam Gambhir Wife: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की लव स्टोरी जानते हैं आप। गौतम गंभीर ने अपने पिता के दोस्त की बेटी नताशा जैन से शादी की है।
Gautam Gambhir Wife: टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है। BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऐलान किया है कि ये अहम जिम्मेदारी अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निभाने वाले हैं जिन्होंने भारत को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, क्या आपको पता है कि इस खतरनाक और सख्त बल्लेबाज का दिल अपने पिता के दोस्त की बेटी पर आ गया था जो आज उनकी लाइफ पार्टनर हैं।
गौतम गंभीर इन दिनों टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में योगदान दिया था जिसके वो मेंटर थे। इस बीच, चलिए गौतम गंभीर और नताशा जैन की लव स्टोरी के बारे में जान लेते हैं।
जब नताशा जैन को देखकर क्लीन बोल्ड हो गए थे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर और नताशा जैन के पिता लगभग 30 सालों से करीबी दोस्त थे। इसी चक्कर में गौतम और नताशा की मुलाकात हुई थी। खबरों की माने तो दोनों पहली बार 2007 में एक पार्टी के दौरान मिले थे। शुरू में दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई। नताशा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि कैसे उन्हें क्रिकेट में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी लेकिन उन्हें गौतम का स्वभाव काफी पसंद आया था।
गौतम और नताशा ने कुछ समय तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया और अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। फिर कपल के पैरेंट्स की मंजूरी और आशीर्वाद के साथ दोनों ने सात फेरे ले लिए लेकिन शादी से पहले क्रिकेटर ने अपनी मंगेतर के आगे एक शर्त रखी थी।
गौतम गंभीर ने नताशा के सामने शादी से पहले रखी थी शर्त
गौतम गंभीर ने नताशा से कहा था कि वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही उनके साथ शादी करेंगे। 2011 में ना केवल भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई, बल्कि उसी साल 28 अक्टूबर को गौतम ने नताशा के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कस्में भी खाईं। अब कपल दो बेटियों के पैरेंट्स हैं जिनके नाम आजीन और अनाइजा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 10:54 IST