अपडेटेड 12 March 2025 at 16:22 IST

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर ने चौंकाया, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे इंग्लैंड, BCCI को बताई बड़ी वजह

टीम इंडिया ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है, गौतम गंभीर के दिल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचने की चुभन मौजूद है।

Follow :  
×

Share


इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे गौतम गंभीर? | Image: X (Source: @YogeshMadhukarr)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, तब गंभीर की काफी आलोचना हुई थी। यही वजह है कि अब हेड कोच ने बड़ा फैसला लेने का फैसला किया है।

टीम इंडिया ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है, लेकिन कहीं ना कहीं गौतम गंभीर के दिल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचने की चुभन मौजूद है। टीम इंडिया के खिलाड़ी अब 2 महीने तक आईपीएल 2025 में व्यस्त रहने वाले हैं। मेगा इवेंट के बाद भारतीय टीम का बड़ा इम्तेहान होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां उन्हें 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। गौतम गंभीर अभी से उस शृंखला के लिए रोड मैप तैयार करना चाहते हैं।

इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे गौतम गंभीर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ही गौतम गंभीर ने BCCI के साथ मीटिंग में इसको लेकर बातचीत की थी। गंभीर ने खुद इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने का फैसला किया है। ताकि वो वहां की पिच और परिस्थिति को अच्छे से समझ सकें। इसके अलावा गंभीर का मिशन उन युवा युवा खिलाड़ियों को पहचानना भी है जो आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट में मैच विनर साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए गंभीर की खास प्लानिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ने इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड टूर पर जाने का फैसला किया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि वो जूनियर टीम के साथ बतौर कोच बनकर जाएंगे या ऑब्जर्वर के तौर पर साथ रहेंगे। बता दें कि अगर गंभीर कोच बनकर जाते हैं तो ये क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब कोई सीनियर टीम का कोच भारत ए के साथ टूर पर जाएगा।

2027 वर्ल्ड कप के लिए भी  रोडमैप बनाएंगे गंभीर

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ गौतम गंभीर 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 50-ओवर विश्व कप के लिए भी रोडमैप बनाना चाहते हैं। इंडिया ए के साथ कुछ समय साथ रहकर वो युवा खिलाड़ियों को परखना चाहते हैं जो आगे चलकर भारतीय टीम में जगह बना सकता है। गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के साथ मीटिंग कर कहा कि वो कुछ रिजर्व खिलाड़ियों की पूल तैयार करना चाहते हैं।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 20-25 जून, लीड्स 
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स 
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, मैंचेस्टर 
पांचवां टेस्ट- 31-4 अगस्त, द ओवल

इसे भी पढ़ें: संन्यास लेने से पहले रोहित की नजर वनडे विश्व कप खिताब पर होगी: पोंटिंग


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 16:22 IST