अपडेटेड 11 July 2024 at 21:07 IST

क्रिकेट के 'दादा' बने टीम ऑनर, अश्विन के बाद गांगुली ने भी IPL से पहले खरीदी Sports Team

रविचंद्रन अश्विन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने भी IPL से पहले स्पोर्ट्स टीम खरीदी है।

Follow :  
×

Share


सौरव गांगुली ने खरीदी स्पोर्ट्स टीम | Image: Instagram

पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस साल अगस्त और सितंबर के बीच होने वाले ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ 2024 में कोलकाता रॉयल टाइगर्स (Kolkata Royal Tigers) टीम खरीदी है।कोलकाता की रेसिंग टीम इस प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी, जिसमें हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद की सात टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी।

‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ में दो मुख्य चैम्पियनशिप होंगी जो इंडियन रेसिंग लीग और फॉर्मूला 4 इंडियन चैम्पियनशिप हैं।

टीम खरीदने पर क्या बोले गांगुली?

इस जुड़ाव पर उत्साह से भरे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा-

मैं ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ में कोलकाता की टीम के साथ इस यात्रा को शुरू कर काफी उत्साहित हूं। मोटरस्पोर्ट हमेशा ही मेरा जुनून रहा है और कोलकाता रॉयल टाइगर्स के साथ हमारा उद्देश्य ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ में एक मजबूत विरासत बनाने के साथ नयी पीढ़ी को प्रेरित करना है। 

रेसिंग प्रोमोशंस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अखिलेश रेड्डी ने गांगुली का स्वागत किया। बता दें कि भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में अमेरिका गैम्बिट्स में हिस्सेदारी हासिल की जो वैश्विक शतरंज लीग के दूसरे चरण में हिस्सा लेगी।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाजी हार गया था भारत; भिड़ गए पठान ब्रदर्स और दिला दिया सेमीफाइनल का टिकट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 21:07 IST