अपडेटेड 13 March 2025 at 07:57 IST
'वो एक जंगल है...' पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल, गिलेस्पी और कर्स्टन का किया सपोर्ट
पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोली तो उनका साथ देते हुए मिकी आर्थर ने ऐसी बात बोल डाली है जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे।
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट से लगातार कुछ हैरतअंगेज मामले सामने आ रहे हैं। 29 साल बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला लेकिन पाकिस्तान ने इस मौके पर भी इज्जत गंवा दी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली सबसे पहली टीमों में से एक पाकिस्तान की टीम रही।
जिसके बाद ले पाकिस्तान टीम को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोली तो उनका साथ देते हुए मिकी आर्थर ने ऐसी बात बोल डाली है जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गिलेस्पी और कर्स्टन को दो साल के अनुबंध पर मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था। लेकिन दोनों को नियुक्त किए जाने के छह से आठ महीने के अंदर उनके और पीसीबी के बीच संबंध खराब हो गए। जब आकिब ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के बिना जीत के बाहर होने का बचाव करते हुए कहा, "हमने पिछले ढाई साल में 16 कोच और 26 चयनकर्ता बदले हैं। अगर आप दुनिया की किसी भी टीम के साथ ऐसा करें, तो उनका प्रदर्शन एक जैसा ही होगा।''
जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद को बोला जोकर
इस पर जेसन गिलेस्पी ने लिखा, 'ये हास्यास्पद है। आकिब पर्दे के पीछे गैरी और मुझे कमजोर कर रहे थे और सभी फॉर्मेट के कोच बनने के लिए अभियान चला रहे थे। वो एक जोकर हैं।’ फिर क्या था इसके बाद से मिकी आर्थर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट की इज्जत उतारने को कोई मौका नहीं छोड़ा। मिकी ऑर्थर ने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तुलना जंगल से कर डाली।
मिकी आर्थर ने क्या बोला?
मिकी आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट अच्छे कोच को पकड़कर नहीं रख पाता है। ये अपने सबसे बड़े दुश्मन खुद हैं। इनके पास इतने अच्छे खिलाड़ी हैं, संसाधन हैं, युवा प्रतिभाओं का भंडार है, लेकिन फिर भी ये अराजकता बनी हुई है। ये देखकर बहुत दुख होता है। मुझे लगा था कि जब उन्होंने (पीसीबी) गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन को साइन किया, तो उन्होंने सही रास्ता चुना था। उनके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन आखिरकार नुकसान खिलाड़ियों का ही होता है।’
मिकी ऑर्थर ने आगे कहा कि, उनके पास कुछ बहुत अच्छे कोच थे, जो उन्हें आगे ले जा सकते थे लेकिन फिर वह मशीनरी काम करती है जो पाकिस्तान में लगातार कोचों को कमजोर करती है और मीडिया में एजेंडा चलाया जाता है। वो एक जंगल है, और मुझे गैरी और जेसन के लिए बहुत दुख होता है। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि उन्हें कमजोर किया गया होगा।’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 07:57 IST