अपडेटेड 21 March 2024 at 14:18 IST

Pakistan Cricketer Death: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का निधन, भारत के खिलाफ जड़े थे 3 शतक

Pakistan Cricketer Saeed Ahmed Death: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज सईद अहमद का यहां 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Follow :  
×

Share


Saeed Ahmed | Image: AP

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज सईद अहमद का यहां 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । अहमद ने 41 टेस्ट खेलकर पांच शतक और 16 अर्धशतक समेत 2991 रन बनाये थे । 

उन्होंने आफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिये थे । उन्होंने 1958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के जरिये पदार्पण किया था । उन्होंने आखिरी मैच 1972 . 73 के दौरे पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था । सईद अहमद ने भारत के खिलाफ 3 शतक जड़ा था। हालांकि, उनका करियर ज्यादा समय तक नहीं रहा और वो क्रिकेट के मैदान पर काफी विवादों में रहे। 

उनके कैरियर का हालांकि उस दौरे पर विवादित अंत हुआ । पाकिस्तान बोर्ड का मानना था कि सिडनी की हरी भरी पिच पर डेनिस लिली का सामना करने से बचने के लिये उन्होंने कमर की चोट का झूठा बहाना बनाया । अहमद को अनुशासन कारणों से दौरे से बुला लिया गया और फिर पाकिस्तान के लिये कभी उनका चयन नहीं हुआ । सईद के सौतेले भाई युनूस अहमद ने भी पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेले थे । 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 14:18 IST