अपडेटेड 4 February 2024 at 19:33 IST

यशस्वी-शुभमन ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के तो गदगद हुए सहवाग, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Follow :  
×

Share


यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल और वीरेंद्र सहवाग | Image: BCCI

Virender Sehwag Praises Yashasvi Jaiswal & Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के यंग टैलेंट ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। विशाखापटनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दो युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने गहरी छाप छोड़ी है। 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों को चारों खाने चित किया है। यशस्वी ने जहां पहली पारी में दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रचा है।

वहीं शुभमन ने दूसरी पारी में शतक लगाकर शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया है। 

दोनों युवा बल्लेबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसने सबको प्रभावित किया है। हर तरफ इन दोनों के ही चर्चे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है। सहवाग (Sehwag) ने दोनों युवा बल्लेबाजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

सहवाग ने यशस्वी-शुभमन पर क्या कहा? 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यशस्वी और शुभमन की पारियों को लेकर गदगद हैं। सहवाग ने दोनों की जमकर तारीफ की है और उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सहवाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

दो युवाओं को देखकर खुशी हुई। दोनों की उम्र 25 वर्ष से कम है और वो जरूरत पड़ने पर आगे आए और खड़े हुए। पूरी संभावना है कि ये दोनों अगले दशक या उससे भी ज्यादा समय तक विश्व क्रिकेट पर हावी रहेंगे।

सहवाग का मानना है कि यशस्वी और शुभमन फ्यूचर स्टार हैं। सहवाग के मुताबिक ये दोनों युवा खिलाड़ी आने वाले समय में विश्व क्रिकेट पर राज कर सकते हैं, जैसे इस समय विराट कोहली कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने यूं ही नहीं जीता दिल...7 साल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय; खास क्लब में एंट्री

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 19:33 IST