अपडेटेड 12 August 2025 at 23:49 IST
मुश्किलों में फंसे सुरेश रैना, बेटिंग ऐप मामले में ED ने भेजा समन, पिछले ही साल कंपनी ने बनाया था ब्रांड एंबेसडर
Suresh Raina Summoned: भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की चल रही जाँच के सिलसिले में तलब किया है।
Suresh Raina Summoned: भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की चल रही जाँच के सिलसिले में तलब किया है। ईडी ने रैना को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। जिसमें उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ-साथ अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की भी प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने में कथित संलिप्तता के लिए जांच चल रही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सुरेश रैना को ईडी ने '1xBet' नाम के ऐप से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए 13 अगस्त को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। इससे पहले मंगलवार (12 अगस्त) को ही दिन में, ‘परिमैच’ नामक सट्टेबाजी ऐप के पीछे के रैकेट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, मुंबई के ईडी अधिकारियों ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 स्थानों पर छापे मारे।
सुरेश रैना की ईडी के सामने पेशी से 1xBet प्लेटफॉर्म के साथ उनकी संलिप्तता की गहराई पर और प्रकाश पड़ने की उम्मीद है। एजेंसी उनसे प्लेटफॉर्म के प्रचार में उनकी भूमिका के साथ-साथ कंपनी के साथ उनके किसी भी वित्तीय लेन-देन के बारे में भी पूछताछ करेगी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 22:52 IST