अपडेटेड 2 December 2024 at 20:43 IST

'EGO को साइड रखकर...', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच हरभजन सिंह की पाकिस्तान को नसीहत

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान को नसीहत दी है। हरभजन ने इगो को साइड रखने की बात की है।

Follow :  
×

Share


चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच हरभजन का बयान | Image: Republic/AP

Harbhajan Singh on IND v PAK Match: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन इन चिर प्रतिद्वंद्वियों का महामुकाबला कहां होगा, ये अभी तक क्लियर नहीं है। 

ICC का नियम कहता है कि किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आयोजन से 90 दिन पहले उसका शेड्यूल जारी हो जाना चाहिए, लेकिन डेडलाइन गुजरने के बाद भी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल नहीं आया है, जिसकी वजह वेन्यू को लेकर हो रहा विवाद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान (Pakistan) भेजने से साफ इनकार कर दिया है।

भारत की ओर से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) की मांग की जा रही है, लेकिन पाकिस्तान अड़ियलपन दिखा रहा है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर सहमत हो गया है। इस पूरे विवाद के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोमवार को रिपब्लिक मीडिया को दिए एक बयान में साफ कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर सहमत हो जाएगा। हरभजन (Harbhajan) ने कहा-

मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान इससे इनकार करेगा। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के मैच वैसे ही नहीं होते हैं। तो इसमें थोड़ा सा इगो को साइड रखकर क्रिकेट को आगे बढ़ने देना चाहिए। हाइब्रिड मॉडल पर खेलिए, जिससे क्रिकेट आगे बढ़े। 

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच पर कहा-

वहां अनुकूल हालात नहीं हैं। वहां के लोग क्रिकेट को प्यार करते हैं, लेकिन हालातों को देखते हुए नहीं लगता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी। सरकार इस पर फैसला ले रही है। 

बता दें कि दो दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर सहमत होने की ओर इशारा किया था। इस बीच सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान (Pakistan) के एक चैनल पर पाकिस्तान की ही गिल्लियां उखाड़ रहे हैं। हरभजन (Harbhajan) ने दो टूक कहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) भारत (India) के बिना सरवाइव नहीं कर सकता और भारत (India) पाकिस्तान में नहीं खेलेगा, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान (Pakistan) के बिना सरवाइव कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से बड़ी हार के बाद भारत की जबरदस्त वापसी, विरोधी के छुड़ाए छक्के; दर्ज की एकतरफा जीत

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 20:43 IST