अपडेटेड 21 February 2025 at 08:42 IST
क्रिकेट जगत से आई बड़ी खबर, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा
Sourav Ganguly Car Accident: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया।
Sourav Ganguly Car Accident: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया। सौरव गांगुली के साथ ये रोड एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब वे दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्धमान जा रहे थे। हालांकि इस हादसे में "दादा" बाल-बाल बचे। पूर्व भारतीय कप्तान का ये एक्सीडेंट गुरुवार, 20 फरवरी को हुआ।
सूत्रों के मुताबिक एक तेज रफ्तार लॉरी ने गांगुली की कार को टक्कर मार दी। हालांकि क्रिकेटर को इस हादसे में किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है।
कैसे हुआ गांगुली का एक्सीडेंट ?
जिस वक्त लॉरी के साथ गांगुली की गाड़ी टकराई उस वक्त उनके ड्राइवर ने स्थिति को बचाने के लिए जोरदार ब्रेक लगाए। तभी अचानक गांगुली के पीछे काफीले में चल रहीं सभी गाड़ियां उनकी कार से टकरा गईं। काफीले की कई गाड़ियां डैमेज भी हुई हैं, लेकिन बाद में थोड़ी देर इंजतार करने के बाद गांगुली एक कार से बर्धमान के लिए निकल गए। जिस वक्त सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हुआ उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी।
पुलिस अधिकारी ने दिया अपडेट
इस हादसे के बारे में दादपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में सौरव गांगुली की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, काफिले में शामिल दो गाड़ियां टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हुई है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 08:30 IST