अपडेटेड 20 July 2021 at 17:55 IST
इंग्लैंड सीरीज से पहले नासिर हुसैन ने दी टीम इंडिया को सलाह; कहा- 'छठे नंबर पर बल्लेबाजी ना करें पंत'
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी सलाह दी है।
पिछले दो सालों में भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में भी पंत विराट कोहली की टीम के मजबूत कड़ी बन सकते हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टीम इंडिया को ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी सलाह दी है।
इंग्लैंड में नंबर- 6 पर बल्लेबाजी ना करें पंत: नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए जो रूट एंड कंपनी के खिलाफ 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना आदर्श नहीं होगा।
नासिर हुसैन ने डेली स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''ऋषभ पंत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना उनके लिए एक स्थान ऊपर होगा। मेरी राय है कि उन्हें इससे नीचे बैटिंग करनी चाहिए। भारत को एक अच्छे ओपनर की भी तलाश होगी क्योंकि शुभमन गिल बाहर हो गए हैं। मेरे लिए ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारत अपने दोनों स्पिनर रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन को प्लेइंग एलेवन में शामिल करता है या नहीं।''
प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत
बता दें कि मंगलवार, 20 जुलाई से डरहम में होने वाले अभ्यास मैच में युवा पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कुछ दिन पहले ऐसी खबर मिली थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि पंत ने अपना आईसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया हैं लेकिन अभी वह मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें - फैंस ने स्टीव स्मिथ से पूछा, भारत-इंग्लैंड सीरीज में किसे समर्थन देंगे; स्टार खिलाड़ी ने दिया रोचक जवाब
भारत और काउंटी XI के बीच डरहम में होगा प्रैक्टिस मैच
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैचों से पहले कोहली की टोली डरहम में काउंटी XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला 20 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक खेला जाएगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 July 2021 at 17:51 IST