अपडेटेड 1 March 2024 at 18:50 IST

इंग्लैंड को भी मिल गया अश्विन जैसा बॉलर, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्यों किया दावा?

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और टेस्ट सीरीज जीत ली है, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम को एक शानदार बॉलर मिलने की खुशी मना रहे हैं।

Follow :  
×

Share


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इंग्लैंड टेस्ट टीम | Image: AP/BCCI

Former England captain Michael Vaughan calls Shoaib Bashir the new Ashwin: भारत और इंग्लैंड की बीच टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का बस अब पांचवां और आखिरी मैच बाकी है, जो 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा दावा किया है।

49 वर्षीय व़न ने कहा कि इंग्लैंड टीम को नया अश्विन मिल गया है। उन्होंने टीम के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को नया अश्विन बताया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि युवा आफ स्पिनर शोएब बशीर के रूप में टीम को ‘विश्व स्तरीय सुपरस्टार’ मिल गया है, जो भारत के रविचंद्रन अश्विन की तरह कामयाब हो सकते हैं। 

बता दें कि रांची में चौथे टेस्ट मैच में 20 वर्षीय बशीर ने शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड बेशक ये मैच हार गई थी, लेकिन बशीर ने 8 विकेट चटकाए थे। इसमें पहली पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन के बाद से ही उनकी काफी तारीफ हो रही है और अब माइकल वॉन ने बशीर की तुलना भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से की है, जिन्होंने हाल ही में 500 टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रचा था। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनरों में शुमार अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। धर्मशाला में अगले हफ्ते खेला जाने वाला मैच भी उनके लिए बहुत खास होगा, क्योंकि वो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे ।

वॉन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा- 

हमें एक और विश्व स्तरीय सुपरस्टार मिल गया है। शोएब बशीर। दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट। वो नया रविचंद्रन अश्विन है, जो हमने खोज निकाला है। हम इंग्लिश क्रिकेट के नए सुपरस्टार का जश्न मना रहे हैं। 

बता दें कि चौथे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है, लेकिन वॉन को यकीन है कि धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेगा। धर्मशाला का ठंडा मौसम इंग्लैंड को रास आएगा और इसलिए उन्हें जीत की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer पर BCCI की कार्रवाई के बाद रहाणे का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं लगता कि श्रेयस को…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 18:45 IST