अपडेटेड 16 February 2024 at 22:09 IST
बंगाल BJP चीफ से मिले क्रिकेट के 'दादा', अस्पताल में मजूमदार-गांगुली की मुलाकात
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली को लेकर पनपे विवाद के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुंकात मजूमदार के बीच मुलाकात हुई है।
Former Cricketer Sourav Ganguly Meet Bengal BJP President Sukanta Majumdar in Hospital: संदेशखाली में हुए विवाद के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस समय हलचल काफी तेज है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) एक-दूसरे से मिले हैं।
क्रिकेट के 'दादा' कहे जाने वाले और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व चीफ गांगुली और प्रदेश BJP अध्यक्ष मजूमदार के बीच ये मुलाकात अस्पताल में हुई है। बीजेपी नेता ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस तरह चोटिल हुए थे मजूमदार
बता दें कि बंगाल के संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे सुकांत और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई थी। इसमें सुकांत घायल हो गए थे और उन्हें बंगाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब सौरव गांगुली उनसे अस्पताल में मिलने पहुंचे हैं और उनका हालचाल जाना है। सुकांत मजूमदार की ओर से जारी वीडियो में सौरव गांगुली उनके बेड के पास खड़े दिख रहे हैं। सौरव मजूमदार का हाल जानते हुए वीडियो में मुस्कुराते दिख रहे हैं।
राजनीति में आने की अटकलें
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर पिछले कुछ समय से सौरव गांगुली के राजनीति में आने की चर्चाएं चल रही हैं। वो इससे पहले भी बीजेपी नेताओं के साथ दिखे हैं, हालांकि वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी नजर आ चुके हैं, लेकिन राजनीति को लेकर कभी भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और न ही कोई इच्छा जताई। बावजूद इसके उनकी राजनीति में आने की अटकलें लगाई जाती रहती हैं। बता दें कि सौरव गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान होने के अलावा BCCI के अध्यक्ष भी रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 22:09 IST