अपडेटेड 19 August 2024 at 21:12 IST

वो सबकुछ भूल सकता है लेकिन..., भुलक्कड़ रोहित के बारे में पूर्व कोच विक्रम राठौर ने किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा की भूलने की इस आदत के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बड़ा खुलासा किया।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma and Vikram Rathour | Image: X and PTI

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की भूलने की आदत के बारे में तो हर कोई जानता है। रोहित कभी टॉस के वक्त भूल जाते हैं कि उन्हें क्या बोलना है तो कभी होटल में अपना आइपैड और पासपोर्ट भूल जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित की इस आदत का मजाक उड़ाते हुए कह रहे थे कि कहीं रोहित वर्ल्ड कप ट्रॉफी को बारबाडोस में ही न भूल आएं।

रोहित शर्मा की भूलने की इस आदत के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने बात करते हुए कहा कि वो सबकुछ भूल सकता है पर क्रिकेट के लिए उनका गेमप्लान क्या होगा ये बात उनके दिमाग से किसी भी हाल में नहीं निकलती।

पूर्व कोच ने किया खुलासा

राठौर ने पॉडकास्ट 'फाइंड अ वे विद तरुवर कोहली' पर कहा कि रोहित ने खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। टीम में खुलेपन का माहौल दिया। राठौर ने आगे कहा कि हर युवा खिलाड़ी, जो भी टीम में शामिल हुए सभी ने रोहित की तारीफ की है। उन्होंने रोहित की सहानुभूति दिखाने की क्षमता पर भी जोर दिया है।

रोहित सबकुछ भूल सकते हैं लेकिन…

विक्रम ने कहा, वह भूल सकता है कि उसने टॉस के समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला किया है या टीम बस में अपना फोन और आईपैड रखा है, लेकिन वह अपना गेमप्लान कभी नहीं भूलता। वह इसमें बहुत अच्छा है और एक बहुत ही चतुर रणनीतिकार है।

रोहित शर्मा को भूलने की है आदत

आपको बता दें कि रोहित शर्मा खुद अपनी इस भूलने की आदत को लेकर काफी शर्मिंदा है। कई दफा मैदान पर फैंस ने देखा है कि रोहित टॉस के बाद क्या बोलना है ये सोच के आते हैं लेकिन मैदान पर आकर भूल जाते हैं। हद तो तब हो गई जब रोहित टॉस क्वाइन अपनी जेब में रखकर आए और ये बात भी भूल गए। होटल से निकलने के समय भी रोहित अपना मोबाइल, हेडफोन, पासपोर्ट कई बार भूल चुके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे रोहित

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए। जहां उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अब सिंतबर में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा उस टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सुनाई खरी-खोटी | Republic Bharat
 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 21:12 IST