अपडेटेड 13 March 2025 at 14:00 IST

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर मैकगिल कोकीन मामले में दोषी

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है।

Follow :  
×

Share


Stuart McGill | Image: AP

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्ष के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 आस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है । उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है ।

आस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाये जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे । उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जायेगी । अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया ।

मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था ।

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताया


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 14:00 IST