अपडेटेड 10 May 2025 at 18:04 IST

IPL 2025 पोस्टपोन होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए भावुक, कुलदीप यादव ने किसे किया शुक्रिया? VIDEO वायरल

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। इस फैसले के बाद से विदेशी खिलाड़ी काफी निराश दिखाई दे रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Foreign players are emtional after IPL 2025 was postponed kuldeep yadav special message video went viral | Image: X/ipl (Screengrab)

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। BCCI एक हफ्ते बाद हालात की दोबारा से समीक्षा करेगा और फिर आईपीएल पर कोई फैसला लिया जाएगा।

आईपीएल 2025 में 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बीच ही मैच को बीच में रोक दिया गया और कुछ ही देर में फैंस को स्टेडियम से बाहर निकालते हुए मैच रद्द होने की घोषणा कर दी गई। इस बीच धर्मशाला से दिल्ली और पंजाब के खिलाड़ियों बीसीसीआई ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेन से दिल्ली पहुंचाया। इस ट्रेन का वीडियो आईपीेल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

आईपीएल सस्पेंड होने से विदेशी खिलाड़ी उदास

ट्रेन के अंदर के वीडियो को देखकर लगा कि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के सस्पेंड होने से काफी इमोशनल लग रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि ट्रेन में दिल्ली कैपिटल्स के फाफ डु प्लेसिस सबसे अलग शांत से बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर मार्को यानसेन भी अकेले शांत से बैठे दिख रहे हैं। ट्रेन में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर, प्रोडक्शन और ऑपरेशन टीम शामिल थीं।

कुलदीप यादव ने किसका किया शुक्रिया

वंदे भारत ट्रेन से दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ट्रेन में मौजूद हर शख्स को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया। इस दौरान कुलदीप यादव ने बीसीसीआई और इंडियन रेलवे का शुक्रिया अदा किया। कुलदीप यादव भी इस दौरान कुछ इमोशनल नजर आए। बीसीसीआई ने आईपीएल को 9 मई से एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

अगर भारत के बाहर हुआ बचा हुआ आईपीएल तो...

अगर  आने वाले कुछ दिनों तक भारत में हालात ऐसे ही रहते हैं तो BCCI आईपीएल को दूसरे देश में शिफ्ट करने का प्लान भी बना सकती है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर BCCI उनसे बात करता है तो वे IPL की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा UAE भी भारत के पास एक ऑप्शन है। कोरोना के दौरान भी आईपीएल की मेजबानी यूएई ने की थी। 

ये भी पढ़ें- वनडे-टेस्ट के बाद अब रोहित ODI क्रिकेट को कब कहेंगे अलविदा? हिटमैन के बचपन के कोच ने किया बड़ा खुलासा


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 18:04 IST