अपडेटेड 12 November 2024 at 18:54 IST
'गौतम गंभीर को देखिए...', रिपब्लिक के मंच पर निर्मला सीतारमण ने भारतीय हेड कोच को लेकर क्या कह दिया?
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच चुके हैं। भारत यहां
Nirmala Sitharaman Comment on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) पहुंच चुके हैं। भारत यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल समेत कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर सुर्खियों में बने हुए हैं। गंभीर (Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा बयान दिया कि वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल गंभीर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को मुंहतोड़ जवाब दिया था, क्योंकि पोंटिंग (Ponting) ने कोहली के फॉर्म पर चिंता जताई थी। गौतम गंभीर ने पोंटिंग को भारत के बजाय अपनी टीम पर ध्यान देने के लिए कहा था।
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर गंभीर
बता दें कि गंभीर (Gambhir) को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। अपने क्रिकेटर के करियर से लेकर बतौर कोच तक गंभीर (Gambhir) ने अब तक जो भी किया है बेबाकी से किया है। उनकी सीधी बातें कई बार लोगों को चुभ जाती हैं, जिसके चलते गंभीर (Gambhir) की आलोचना भी बहुत होती है। यहां तक कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठा दिए हैं। मांजरेकर ने गंभीर के बर्ताव पर उंगली उठाई है और BCCI से अगली बार कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) या चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजने के लिए कहा है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar) से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामण ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीतारमण ने गंभीर की तारीफ की है। गौतम गंभीर बेशक अब सांसद नहीं हैं, लेकिन वो अब भी बीजेपी नेता हैं।
रिपब्लिक के मंच पर बोलीं सीतारमण
मंगलवार को रिपल्बिक इकोनॉमिक समिट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने गंभीर की तारीफ की और उनका जिक्र करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। सीतारमण ने कहा कि लोग कैसे चाहते हैं उन्हें उनके नियमों का पालन करना होगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा-
गौतम गंभीर को देखिए, उनसे पूछा जाता है कि वो हमेशा आक्रामक क्यों रहते हैं। वो अच्छे क्रिकेटर है, वो वहां कुछ करने गए हैं, लेकिन वहां भी हम उनसे कहते हैं कि नहीं, नहीं तुम ये नहीं हो सकते, तुम वो नहीं हो सकते। इस तरह मुझे बताया जाएगा, आप प्रवक्ता नहीं हैं।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क अपने मुख्यालय, एशिया के सबसे बड़े न्यूज सेंटर में इंडिया इकोनॉमिक समिट के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है। ‘विकसित भारत: बुल्सआई’ थीम पर हो रहे इस समिट का लक्ष्य भारत की आर्थिक क्षमता और 2047 तक 50 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यव स्था बनने के लक्ष्य का पता लगाना है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 18:54 IST