अपडेटेड 24 March 2025 at 16:03 IST
हरभजन सिंह पर फिर लगा नस्लभेदी टिप्पणी करने का बड़ा आरोप, 'काली टैक्सी' वाले बयान पर बवाल, IPL से बैन करने की मांग
हरभजन सिंह ने इंग्लिश गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर कुछ ऐसा कहा, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है।
Harbhajan Singh Racist Remark on Jofra Archer: आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के दौरान हरभजन ने इंग्लिश गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर कुछ ऐसा कहा, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है।
रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ धागे खोल दिए। ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड की फिफ्टी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 286 रनों का पहाड़ खड़ा किया। RR के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की रिकॉर्डतोड़ पिटाई हुई और उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 76 रन लुटा दिए। जब आर्चर की धुनाई हो रही थी तब कमेंट्री कर रहे हरभजन ने 'काली टैक्सी' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसपर बवाल मचा है।
हरभजन सिंह ने की नस्लभेदी टिप्पणी?
ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग पारी के 18वें ओवर में हुई। जब दूसरी और तीसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने लगातार चौका जड़ा तो हरभजन सिंह ने कहा, ''लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर जोफ्रा आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।
हरभजन पर भड़के फैंस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के इस 'काली टैक्सी' वाले बयान पर माहौल गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें आईपीएल में कमेंट्री करने से बैन की मांग कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि भज्जी ने जोफ्रा आर्चर की तुलना 'ब्लैक टैक्सी' से की है, जो एक नस्लभेदी टिप्पणी है।
जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए आईपीएल 2025 का आगाज बिल्कुल यादगार नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 19.00 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 76 रन दिए।
आईपीएल में सबसे खराब गेंदबाजी के आंकड़े
0-76 - जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स, 2025)
0-73 - मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस, 2024)
0-70 - बेसिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद)
0-69 - यश दयाल (गुजरात टाइटंस, 2023)
0-68 - रीस टॉपले (आरसीबी, 2024)
0-68 - ल्यूक वुड (मुंबई इंडियंस, 2024)
इसे भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद ने Jofra Archer को कहीं का नहीं छोड़ा, मार-मारकर किया बर्बाद, लगा IPL का सबसे शर्मनाक दाग
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 16:03 IST