अपडेटेड 30 January 2025 at 23:01 IST

Ranji Trophy: 'वो केवल हाजिरी लगाने आते हैं', विराट की बैटिंग से पहले ही पूर्व क्रिकेटर का स्टार खिलाड़ियों पर विस्फोटक बयान

एक ओर जहां भारतीय स्टार खिलाड़ियों की रणजी में वापसी हुई है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों की क्लास लगी दी है।

Follow :  
×

Share


Ex Cricketer aakash chopra slams rohit sharma and star players for skipping Ranji Matches | Image: PTI and X

Ranji Trophy: एक ओर जहां भारतीय स्टार खिलाड़ियों के रणजी खेलने से इस टूर्नामेंट का क्रेज बढ़ गया है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों की क्लास लगी दी है। आकाश चोपड़ा का कहना है टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ियों ने केवल रणजी का एक मुकाबला खेला और उसके बाद वे दूसरे मुकाबले से गायब दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद वापसी हुई है। विराट कोहली को आज यानी 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए देखा गया। लेकिन अक ओर जहां विराट कोहली ने दिल्ली की टीम में वापसी की तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत का आज के मैच में कोई नामो निशान नहीं दिखा।

रणजी के पहले राउंड में खेले थे रोहित-गिल, जायसवाल-पंत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से बीसीसीआई ने कड़े दिशानिर्देश लागू किए। जिसके तहत सारे खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट यानी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया गया। बीसीसीआई के इस निर्देश का पालन करते हुए 23 जनवरी से शुरु हुए रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने वापसी की थी तो विराट कोहली और केएल राहुल चोट के चलते पहले हफ्ते नहीं खेल पाए थे।

दूसरे राउंड में हुई विराट कोहली-केएल राहुल का वापसी

दूसरे हफ्ते से शुरु हुए रणजी के दूसरे राउंड में विराट कोहली, केएल राहुल की वापसी देखने को मिली तो रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी गायब रहे। इस मामले पर प्रकाश डालते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल उठाया कि  "विराट कोहली खेल रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल या श्रेयस अय्यर जैसे कई अन्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। आखिरकार, सभी खिलाड़ियों ने अपना सांकेतिक रणजी ट्रॉफी मैच खेला, अपनी हाजिरी दर्ज कराई और चले गए।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, "विराट कोहली ने रणजी के पहले राउंड में नहीं खेला था इसलिए वे अब खेल रहे हैं। इससे आपको क्या पता चलता है? यही कि इन खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना एक तरह से सजा वाली पोस्टिंग थी। लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना सजा नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार होना चाहिए।"

रणजी का सिर्फ एक मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के ज्यादात्तर खिलाड़ियों  ने केवल एक गेम खेलने का विकल्प चुना है। रोहित, जायसवाल, श्रेयस, गिल और पंत सभी अपने-अपने रणजी गेम हार गए। हालांकि, रविन्द्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में कप्तानों का फोटोशूट नहीं


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 23:01 IST