अपडेटेड 11 May 2024 at 22:46 IST

T20 World Cup से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा ऐलान, लिया संन्यास का फैसला

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Follow :  
×

Share


इंग्लैंड के एक दिग्गज क्रिकेटर ने की संन्यास की घोषणा | Image: PTI-File

James Anderson Retirement Announcement: इंग्लैंड (England) के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा ऐलान किया है। दरअसल एंडरसन ने संन्यास लेने का फैसला लिया है। 

इंग्लैंड के इस अनुभवी बॉलर ने शनिवार को घोषणा की कि इस सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा। एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 

सभी को नमस्कार। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि आगामी घरेलू सीजन में लॉर्डस के मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। जिस खेल को मैं बचपन से पसंद करता था, उसमें अपने देश का 20 साल तक प्रतिनिधित्व करना अविश्वसनीय रहा है। इंग्लैंड के लिए खेलने की कमी मुझे बहुत खलेगी।

एंडरसन का इंटरनेशनल करियर

एंडरसन ने अपने 20 साल के करियर में इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 700 टेस्ट विकेट लिए हैं। 2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के साथ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने धर्मशाला में भारत के खिलाफ अपने करियर का 700वां विकेट लिया था।

जिमी उपनाम से जाने जाने वाले एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वो सचिन तेंदुलकर (200) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। एंडरसन ने अपने संन्यास पर कहा- 

मैं हालांकि जानता हूं कि अब दूसरों को भी उनके सपने साकार करने देने का समय आ गया है, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है।

ब्रेंडन मैकुलम से की थी मुलाकात

इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एंडरसन से मुलाकात कर ये बताया था कि वो ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 की एशेज सीरीज की तैयारियों के तहत भविष्य के गेंदबाजों की ओर देख रहे हैं। एंडरसन अपनी काउंटी टीम लंकाशायर के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है। एंडरसन ने लिखा- 

मैं डेनिएला, लोला, रूबी और अपने माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना ये नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद, जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया। उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने सालों से मेरा समर्थन किया है। भले ही मेरे चेहरे पर ऐसा भाव ना दिखाई दे, लेकिन ये हमेशा बहुत मायने रखता है, टेस्ट में मिलते हैं। 

टेस्ट के दिग्गज खिलाड़ी एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 और 19 T20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वो T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई को लॉर्ड्स में होगी और यही एंडरसन का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। 

ये भी पढ़ें- क्वालीफायर के पहले दौर में बुरी तरह हारे दीपक पूनिया, अधर में पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 22:46 IST