अपडेटेड 5 August 2025 at 16:05 IST
शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' देना चाहते थे इंग्लैंड के कोच, आखिरी मिनट में क्यों बदला मन?
India vs England: सीरीज खत्म होने के बाद भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे कार्तिक ने बताया कि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने आखिरी मिनट पर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' देने का मन बदला था।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो चुका है। लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और अंग्रेजों के जबड़े से जीत छीन ली। यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। पांचवें टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पंजा खोलकर सनसनी मचा दी। दिल की धड़कने बढ़ा देने वाले मैच में सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दिला दी।
सीरीज खत्म होने के बाद भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे कार्तिक ने बताया कि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने आखिरी मिनट पर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' देने का मन बदला था।
सिराज थे मैकुलम की पसंद
दिनेश कार्तिक ने बताया कि टेस्ट सीरीज खत्म होने से एक दिन पहले तक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के रूप में शुभमन गिल इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की पसंद थे, लेकिन आखिरी दिन वो मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और उन्हें ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' देना चाहते थे।
सिराज के मुरीद हुए इंग्लैंड के कोच
ओवल में इंग्लैंड को हराने में भले ही मोहम्मद सिराज का अहम किरदार रहा, लेकिन इसके बावजूद ब्रैंडन मैकुलम भारतीय गेंदबाज की तारीफ किए बिना नहीं थक रहे। इंग्लैंड के हेड कोच ने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि सिराज में वो जज्बा है जो आप एक तेज गेंदबाज में देखना चाहते हैं। जब भी सिराज के हाथ में गेंद होती है, उनमें एक अलग ही एनर्जी होती है। सिराज के लिए यह काफी मायने रखता है। सिराज का आखिरी स्पेल ऐसा था जो सीरीज़ बदल सकता है और ऐसा ही हुआ भी।
सिराज ने 5 मैचों में डाला 186 ओवर
एक तरफ जहां टीम इंडिया इस समय गेंदबाजों के वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में बिना ब्रेक लिए 186 ओवर डाल दिए। दाएं हाथ के पेसर ने 5 मैचों में 32.43 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट चटकाए। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट हासिल किए और कुल मिलाकर मैच में 9 विकेट झटके।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 16:05 IST