अपडेटेड 22 February 2025 at 19:22 IST
ENG vs AUS: लाहौर में रनों की सुनामी, इंग्लैंड ने तोड़ा 21 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये करिश्मा
England vs Australia: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
England vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज क्रिकेट के दो सबसे पुराने दुश्मन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 351 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके साथ ही 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
इंग्लैंड के नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले 2004 में न्यूजीलैंड ने USA के खिलाफ 347 रन बनाए थे। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रनों की बरसात करते हुए इंग्लैंड ने 351 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। अगर ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उन्हें वो कारनामा करना होगा जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है।
इंग्लैंड के नाम चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन सॉल्ट 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जेमी स्मिथ भी जल्दी पवेलियन लौट गए लेकिन डकेट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी। जो रूट के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
जो रूट ने बनाए 68 रन
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 68 रनों की कीमती पारी खेली। वो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरएडम जम्पा की गेंद पर आउट हुए। रूट के आउट होने के बाद रन की गति में थोड़ी लगाम तो लगी लेकिन डकेट ने अकेले कंगारू गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 143 गेंदों पर 165 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर
351/8 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर, 2025
347/4 न्यूजीलैंड बनाम यूएसए द ओवल, 2004
338/4 पाक बनाम भारत ओवल, 2017
331/7 भारत बनाम एसए कार्डिफ़ 2013
323/8 इंग्लैंड बनाम एसए सेंचुरियन, 2009
ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों की चुनौती
बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी मैच में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
इसे भी पढ़ें: मैदान में उड़ा कंगारू... एलेक्स कैरी ने पकड़ा फिलिप्स से भी तगड़ा कैच, जमीन से 8 फीट ऊपर छलांग लगाकर मचाई सनसनी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 19:22 IST